×

Bijli Kyon Girati Hai: लो भैया खुल गया राज, इसलिएआसमान से गिरती है बिजली, ऐसा महसूस होने पर तुरंत हो जाएं सतर्क

Bijli Kyon Girati Hai: आकाश में बिजली चमकने का सही कारण 1872 में सबसे पहले वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने बताया था। जिसके अनुसार बादलों में मौजूद पानी के छोटे-छोटे कण वायु की रगड़ के कारण आवेशित हो जाते हैं। जिससे कुछ बादलों पॉजिटिव और कुछ निगेटिव चार्ज उत्पन्न होता है।

Archana Pandey
Published on: 6 July 2023 7:31 PM IST
Bijli Kyon Girati Hai: लो भैया खुल गया राज, इसलिएआसमान से गिरती है बिजली, ऐसा महसूस होने पर तुरंत हो जाएं सतर्क
X
Bijli Kyon Girati Hai (Image Social Media)

Lightning: मॉनसून सीजन में बारिश के दौरान अक्सर बिजली कड़कती है। कभी-कभी तो इतने खतरनाक तरीके से कड़कती है कि उसकी आवाज सुनकर ही सबका दिल सहम सा जाता है। ऐसे में कभी-कभार किसी जगह पर बिजली गिर भी जाती है। जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है। बारिश में आकाशीय बिजली गिरने के चलते हुई मौत के मामले भी खूब सामने आते हैं। ऐसे में मन में ये सवाल आ ही जाता है कि आखिर बिजली क्यों गिरती है, इससे कैसे पता चले की बिजली गिरनी वाला है। आइये जानते हैं इस बारे में।

क्यों गिरती है आकाशीय बिजली

आकाश में बिजली चमकने का सही कारण 1872 में सबसे पहले वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने बताया था। जिसके अनुसार बादलों में मौजूद पानी के छोटे-छोटे कण वायु की रगड़ के कारण आवेशित हो जाते हैं। जिससे कुछ बादलों पॉजिटिव और कुछ निगेटिव चार्ज उत्पन्न होता है। इसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है।

जब ये दोनों चार्ज वाले बादल एक-दूसरे से रगड़ खाते है और एक दूसरे से मिलते हैं। तब लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है। कभी-कभी यह बिजली कम होती होती है, तो कभी इतनी ज्यादा होती है कि पृथ्वी तक पहुंच जाती है। जिसे हम आकाशीय बिजली का गिरना कहते हैं।

यहां रहता है ज्यादा खतरा

इस जानलेवा आकाशीय बिजली का खतरा सबसे ज्यादा खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे खड़े होने वाले, तालाब में नहाते समय या मोबाइल फोन सुनने वाले व्यक्ति पर होता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, मोबाइल फोन से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें आसमानी बिजली को अपनी ओर खींचती हैं।

पेड़-खंभों के आसपास खतरा

जब आकाश से बिजली जमीन की ओर आती है, तो जमीन पर लगे ऊंचे खंभे बिजली को कंडक्टर मुहैया कराते हैं। यही कारण है कि बिजली के खंभों के आसपास ही आकाशीय बिजली ज्यादा गिरती है। इसी तरह बिजली कड़कने के दौरान किसी पेड़ के नीचे खड़े होना भी खतरनाक होता है। क्योंकि बिजली के खंभे जैसे पेड़ पर भी बिजली गिरने का खतरा रहता है। ऐसे में आकाशीय बिजली चमकने के दौरान हमेशा घर में ही रहने की कोशिश करें।

आसपास ही गिरेगी बिजली

अगर बारिश को दौरान आसमान में तेजी से बिजली चमक रही है। ऐसे में अगर आपके सिर के बाल खड़े हो गए हैं और आपको स्किन में झुरझुरी सी महसूस हो रही हैं, तो तुरंत सर और कानों को हाथों से ढककर नीचे झुककर बैठ जाएं। क्योंकि यह सकेंत है कि आपके आस-पास कही बिजली गिरने वाली है। .

Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story