TRENDING TAGS :
भीषण सड़क दुर्घटना: पीछे से टकराई बस, मंजर देख दहल जाएंगे आप
एक्सप्रेस-वे किनारे एक होटल खुला हुआ है उसी के सामने कई ट्रेलर व ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। बस मानेसर की ओर से पलवल की ओे जा रही थी। चालक को झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ है।
हरियाणा: भारत के हरियाणा राज्य के तावडू नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर भीषण दुर्घटना हो गई है। खड़े ट्रेलर में सवारियों से भरी बस पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायलों का तावडू के एक प्राइवेट अस्पताल तथा नल्हड़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें फंसे लोगों को अन्य वाहनों के चालकों ने निकाला।
चालक को झपकी आ गई
सूचना मिलने के बाद तावडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि एक्सप्रेस-वे किनारे एक होटल खुला हुआ है उसी के सामने कई ट्रेलर व ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। बस मानेसर की ओर से पलवल की ओे जा रही थी। चालक को झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस जांच में लगी है। घायलों और मृतकों के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी देखें: जहरीली शराब से शुरू हुआ बवाल, जल गई पूरी की पूरी बस्ती
फरीदाबाद और पलवल जिलों से घिरा है नूंह
नूह जिला भारत के हरियाणा राज्य के 22 जिलों में से एक है। इसमें 1,507 वर्ग किलोमीटर (582 वर्ग मील) और 10,89,406 आबादी का क्षेत्रफल है। यह उत्तर में गुड़गांव जिले, पश्चिम में रेवारी जिला और पूर्व में फरीदाबाद और पलवल जिलों से घिरा है। यहाँ मुख्य रूप से मेव की आबादी हैं, जो कि मुस्लिम और कृषिवादी हैं।
ये भी देखें: व्हेल का विकराल रूप: निगल लिया भारी-भरकम नाव को, ऐसे बची लोगों की जान
दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।