TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asad Ahmed Encounter: किसी ने कहा 'मिट्टी में मिला दिया', तो कोई कर रहा जांच की मांग...असद एनकाउंटर पर किसने क्या कहा?

Asad Ahmad Encounter: यूपी पुलिस को असद की लंबे समय से तलाश थी। उसकी तलाश में 45 दिनों से पुलिस खाक छान रही थी। आखिरकार असद और उसका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद एनकाउंटर में दोनों में ढेर कर दिया गया। इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है।

Aman Kumar Singh
Published on: 15 April 2023 2:50 AM IST (Updated on: 14 April 2023 12:55 PM IST)
Asad Ahmed Encounter: किसी ने कहा मिट्टी में मिला दिया, तो कोई कर रहा जांच की मांग...असद एनकाउंटर पर किसने क्या कहा?
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Asad Ahmad Encounter: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) की यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। झांसी में हुए इस एनकाउंटर में असद के साथ एक और नामी शूटर गुलाम (Shooter Gulam) भी ढेर हो गया। दोनों अपराधी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।

यूपी पुलिस को असद की लंबे समय से तलाश थी। उसकी तलाश में 45 दिनों से पुलिस खाक छान रही थी। आखिरकार असद और उसका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद एनकाउंटर में दोनों में ढेर कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ की तारीफ की। जबकि, उत्तर प्रदेश के दो मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने इस एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। वहीं, कई अन्य राजनेताओं ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। आगे देखते हैं किसने क्या कहा?

CM योगी ने जताई ख़ुशी, अधिकारियों की सराहना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असद एनकाउंटर के बाद अधिकारियों की तारीफ की। वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक भी की। सीएम योगी ने UP STF, UP DGP, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंपी गई है।

बृजेश पाठक- अपराधियों को सजा दिलाने में UP नंबर वन

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि, 'हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। ऐसे सभी मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। अदालत के माध्यम से अपराधियों को कड़ी सजा दिला रहे हैं। अपराधियों को सजा दिलाने में पूरे राष्ट्र में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। उन्होंने कहा कि, 25 करोड़ लोगों को आश्‍वस्‍त क‍िया था कि हम यूपी को अपराध मुक्त करने का काम करेंगे।'

केशव मौर्य- यूपी STF को बधाई

उत्तर प्रदेश के एक अन्य उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि, 'यूपी STF को बधाई देता हूं। एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।'

'उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या चुनौती थी'

प्रशांत कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, '24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या एक बड़ी घटना थी। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया गया था। उमेश पाल की हत्या बम फेंक कर की गई थी। गवाह (उमेश पाल) की सुरक्षा के लिए जो पुलिस जवान थे वो भी इस वारदात में शहीद हुए। ये खुले तौर पर प्रशासन और कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती थी।'

मायावती बोलीं- असद हत्याकांड की हो उच्च-स्तरीय जांच

असद अहमद एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश की एक और मुख्यमंत्री मायावती का बयान आया। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो ने कहा, 'प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।'

अखिलेश बोले- झूठे एनकाउंटर से बीजेपी ध्यान भटकाना चाह रही

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।'

ओवैसी- आप संविधान का एनकाउंटर करते हैं

असद की मौत मामले पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, कि 'क्या बीजेपी जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है। उन्होंने कहा, आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं। संविधान का एनकाउंटर करते हैं।'

महुआ मोइत्रा- यह पूरी तरह अराजकता है

ओवैसी अकेले नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) ने भी यूपी एसटीएफ की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। असद एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए मोइत्रा ने कहा, 'इससे मुझे हैरानी नहीं हुई। यह पूरी तरह से अराजकता है। यह एक प्रकार का 'कल्चर' या जंगल राज है। टीएमसी सांसद कहती हैं जब आपके पास ऐसे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हों जो कहें, कि गाड़ी पलट सकती है, 'ठोक दो'। तो ये कभी भी हो सकता है। जब आप 'मार दो', 'काट दो', 'जला दो' जैसे बयान देते हैं। इस तरह की नफरत और जहरीले बयान देते हैं तो उम्मीद है कि भारत के लोग यह देखेंगे ही।'

जया पाल- बेटे के मरे जाने के बाद अतीक के मन में भय होगा

जया पाल ने कहा, 'अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। उसका भाई अशरफ बरेली जेल में कैद है। उन्हीं के कहने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने प्रयागराज में हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद अतीक के बेटे असद ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। प्रशासन को उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लेना चाहिए। क्योंकि, बेटे के एनकाउंटर के बाद अतीक के मन में भय जरूर आया होगा। जब तक ये लोग जड़ से खत्म नहीं होंगे, तब तक हमारे अंदर डर बना ही रहेगा।'

शहीद सिपाही राघवेंद्र के परिजन खुश

उमेश पाल हत्याकांड में शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह के परिवार की भी प्रतिक्रिया आई है। रायबरेली के शहीद सिपाही की मां और बहन बेहद खुश हैं। दोनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, 'उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी इंसाफ मिल जाएगा। हालांकि, मां-बेटी को अभी भी हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया अतीक और अशरफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का इंतज़ार है। शहीद सिपाही राघवेंद्र सिंह की मां ने कहा, 'उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात रहे उनके बेटे को ग़ुलाम ने तीन गोलियां मारी थीं। वहीं, माफिया अतीक का बेटा असद भी सीसीटीवी में गोली चलाते दिख रहा है। ऐसे में दोनो के मारे जाने पर वो खुश हैं।'

शूटर गुलाम के परिवार ने ये कहा?

अतीक अहमद के बेटे असद के साथ फरार और एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम के भाई की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। गुलाम के भाई ने कहा, 'हम गुलाम का शव नहीं लेंगे। वो अपराध की दुनिया में था।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story