TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asad Ahmed Encounter: 'मजहब के नाम पर हो रहा एनकाउंटर,...तो कोर्ट और जज किस लिए? असद के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी

Asaduddin Owaisi On Asad Encounter: यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उनके पास से विदेशी हथियार मिले हैं। यूपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने असद एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 April 2023 11:25 PM IST (Updated on: 13 April 2023 11:43 PM IST)
Asad Ahmed Encounter: मजहब के नाम पर हो रहा एनकाउंटर,...तो कोर्ट और जज किस लिए? असद के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी
X
असदुद्दीन ओवैसी (Social Media)

Asaduddin Owaisi On Asad Encounter: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने असद एनकाउंटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने गुरुवार (13 अप्रैल) को कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है। अगर ऐसा ही होना है तो कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो। उन्होंने पूछा, क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे। नहीं मारेंगे, क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।'

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'ये एनकाउंटर नहीं बल्कि कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला है। ओवैसी ने कहा, अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर कोर्ट को बंद कर दो।'गौरतलब है कि, यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।

ओवैसी- आप संविधान का एनकाउंटर करते हैं

असद की मौत मामले पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, कि 'क्या बीजेपी जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है। उन्होंने कहा, आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं। संविधान का एनकाउंटर करते हैं।'

TMC सांसद ने कहा- यह पूरी तरह अराजकता है

ओवैसी अकेले नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) ने भी यूपी एसटीएफ की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। असद एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए मोइत्रा ने कहा, 'इससे मुझे हैरानी नहीं हुई। यह पूरी तरह से अराजकता है। यह एक प्रकार का 'कल्चर' या जंगल राज है। टीएमसी सांसद कहती हैं जब आपके पास ऐसे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हों जो कहें, कि गाड़ी पलट सकती है, 'ठोक दो'। तो ये कभी भी हो सकता है। जब आप 'मार दो', 'काट दो', 'जला दो' जैसे बयान देते हैं। इस तरह की नफरत और जहरीले बयान देते हैं तो उम्मीद है कि भारत के लोग यह देखेंगे ही।'

असद के पास से मिले अत्याधुनिक हथियार

आपको बता दें कि, 13 अप्रैल की दोपहर एक मुठभेड़ में माफिया अतीक के बेटे असद और उसके एक साथी को एनकाउंटर में मार गिराया गया। 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े बम और गोलियों से उमेश पाल पर हमला हुआ था। इस हमले में घायल दो पुलिस कर्मियों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। असद अहमद और उसके साथी गुलाम के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार और बुलडॉग आदि बरामद हुए। अब इस मामले पर राजनीति तेज हो चली है। अखिलेश यादव और मायावती ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story