TRENDING TAGS :
दोबारा पीएम बनने के बाद 8 जून को मोदी जायेंगे गुरुवयूर मंदिर
प्रधानमंत्री पद पर पुन: आसीन होने के पश्चात यह पहला अवसर होगा जब मोदी दक्षिण भारत के किसी राज्य की यात्रा करेंगे। मंदिर सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री, भगवान कृष्ण के इस मंदिर में लगभग 45 मिनट तक रूकेंगे।
तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने और फिर से प्रधानमंत्री मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में आठ जून को दर्शन के लिए आयेंगे।
प्रधानमंत्री पद पर पुन: आसीन होने के पश्चात यह पहला अवसर होगा जब मोदी दक्षिण भारत के किसी राज्य की यात्रा करेंगे। मंदिर सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री, भगवान कृष्ण के इस मंदिर में लगभग 45 मिनट तक रूकेंगे।
ये भी देखें : रीजनल कनेक्टिविटी के तहत लखनऊ से होगी सीधी उड़ान
गुरुवयूर देवास्वाम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री आठ जून को इस मंदिर में दर्शन के लिए आयेंगे। वह दोपहर तक मंदिर पहुंचेंगे और ‘‘उचापूजा’’ समारोह में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उनके साथ अन्य कोई मंत्री भी आयेंगे या नहीं।
(भाषा)