×

अन्नाद्रमुक ने दयानिधि मारन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

पार्टी प्रवक्ता और वकील आर एम बाबू मुरगवेल ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दायर करायी। इसकी एक प्रति राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू को भी भेजी गयी है।

Roshni Khan
Published on: 18 April 2019 11:46 AM GMT
अन्नाद्रमुक ने दयानिधि मारन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया
X

चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्रमुक नेता दयानिधि मारन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि वह मतदान के दिन वोट मांग रहे थे।

ये भी देखें:आईसीसी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व प्रमुख रोसेयू को श्रृद्धांजलि दी

पार्टी प्रवक्ता और वकील आर एम बाबू मुरगवेल ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दायर करायी। इसकी एक प्रति राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू को भी भेजी गयी है।

मुरगवेल ने आरोप लगाया कि मारन ने वोट डालने के बाद प्रेस को संबोधित किया और कहा कि ‘‘उन्होंने सरकार बदलने के लिए मतदान किया’’ और उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने का ‘‘आग्रह’’ किया।

अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह मतदाताओं के लिए स्पष्ट निर्देश है कि वे उनके पक्ष में मतदान करें। यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।’’

मुरगवेल ने सीईओ से पूर्व केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और उनके खिलाफ एक मामला दायर कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

ये भी देखें:इंडोनेशिया में विडोडो के प्रतिद्वंद्वी ने चुनाव नतीजे को नकारा, अशांति की आशंका

तमिलनाडु में विधानसभा की 18 सीटों पर उपचुनाव के साथ ही 38 लोकसभा सीटों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story