TRENDING TAGS :
बहुत अहम 5 दिन: AIIMS डायरेक्टर ने किया आगाह, जाने क्यों कहा ऐसा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि रेमडेसिवर दवा की कई टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही परिणाम सामने आयेंगे
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। देश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जब इस वायरस की वैक्सीन के बारे में पूछा गया तो AIIMS के डायरेक्टर ने कहा कि दवाई की टेस्टिंग लगातार चल रही है।
चल रही है टेस्टिंग
देश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इस जानलेवा वायरस की दवा के बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि रेमडेसिवर दवा की कई टेस्टिंग चल रही है, ताकि यह पता चल सके कि इसका इस्तेमाल Covid-19 के इलाज में किया जा सकता है या नहीं। गौरतलब है कि बीते दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी थी कि एंटी वायरल दवा रेमडेसिवर कोरोना के इलाज में कारगार साबित हो सकती है। इस पर जब एम्स के निदेशक डॉक्चर गुलेरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर टेस्टिंग चल रही है।
इंसान के खून में है एंटीबॉडी
कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जब डॉ. गुलेरिया से प्लाज्मा थेरेपी के बारे में पूछा गया तो AIIMS डायरेक्टर ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग इबोला सहित कई बीमारियों के लिए किया गया है। डॉ. गुलेरिया ने एक नई बात का खुला करते हुए बताया कि असल बात यह है कि यदि कोई व्यक्ति COVID-19 के संक्रमण का शिकार होने के बाद इससे उबरता है तो वह अपने शरीर के एंटीबॉडी से रिकवर करता है जो वायरस से लड़ने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें- कौन है ये सुपरस्टार: देखते हैं कितनी जल्दी बता पाते हैं आप, तो लगाइये अपना दिमाग
डॉक्टर ने कहा कि इसका मतलब है कि इस वायरस का एंटीबॉडी व्यक्ति के खून में ही है। एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, तो हम प्लाज्मा निकाल कर और फिर उसे रोगी को देंगे। AIIMS डायरेक्टर ने बताया 'अगर यह सिलसिला जारी रहता है, अगर स्थिति ऐसी ही रहती है तो धीरे-धीरे मामलों की संख्या घट जाएगी।'
अगले 5-7 दिन हैं महत्वपूर्ण
ये भी पढ़ें- 19 अप्रैल: इसलिए खास है आज का दिन, भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास
इसके साथ ही AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कोरोना को लेकर आने वाले अगले 5 से 7 दिनों को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अभी भी कुछ हॉटस्पॉट हो सकते हैं। डॉक्टर ने बताया कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि अगले पांच से सात दिनों में स्थिति कैसी होगी। डायरेक्टर ऑफ़ ईएमएस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में यह बात सामने आई है कि हम कोरोना के मामलों की संख्या में स्थिर हैं। यदि इसी तरह हम अगले 5 दिनों तक इस स्थिति को कायम रखने में सक्षम हैं। तो निश्चित ही मैं यह कह सकता हूँ कि हमने मामलों पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता पाई है।