×

हवाई यात्रा के दौरान मिलेगा फलाहार, इंडियन एयर लाइन ने की नवरात्रि पैकेज की घोषणा

जो लोग ज्यादा हवाई यात्रा करते है उनके लिए खुशी की खबर है अगर आपको नवरात्रि व्रत के दौरान भी यात्रा करना जरूरी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इस बार इंडियन एयर लाइन ने नवरात्रि के दौरान अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान नवरात्री थाली यानि फलाहार देगा।

suman
Published on: 4 Jun 2023 6:03 PM IST
हवाई यात्रा के दौरान मिलेगा फलाहार, इंडियन एयर लाइन ने की नवरात्रि पैकेज की घोषणा
X

जयपुर: जो लोग ज्यादा हवाई यात्रा करते है उनके लिए खुशी की खबर है अगर आपको नवरात्रि व्रत के दौरान भी यात्रा करना जरूरी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इस बार इंडियन एयर लाइन ने नवरात्रि के दौरान अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान नवरात्री थाली यानि फलाहार देगा।यह सुविधा घरेलु उड़ानों में ही मिलेगी। जब आप टिकत बुक करवाएंगे तब ही समय नवरात्री थाली का चुनाव करना होगा।

दौरा रद्द! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा हुआ स्थगित

यह ऑफर 29 सितंबर से लेकर 7अक्टूबर तक कंपनी की सभी उड़ानों में उपलब्ध होगा, लेकिन इसके लिए प्री बुकिंग कराना जरूरी है।इन फलाहार में 60 ग्राम फल, 60 ग्राम मखाने की खीर, 50 ग्राम फ्रेंच फ्राइज,80 ग्राम आलू-कुट्टू का पकौड़ा व इमली की चटनी मिलेगा।



suman

suman

Next Story