TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वंदे भारत मिशन: वुहान गई फ्लाइट में मिले इतने कोरोना मरीज, पहली बार हुआ ऐसा

भारत के एयर इंडिया के एक आधिकारिक बयान में बताया है कि विमान 30 अक्टूबर को दिल्ली से यात्रियों को लेकर चीन के वुहान पहुंचा था। एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के दौरान 19 भारतीय कोरोना संक्रमित मिले।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 12:13 PM IST
वंदे भारत मिशन: वुहान गई फ्लाइट में मिले इतने कोरोना मरीज, पहली बार हुआ ऐसा
X
वंदे भारत मिशन: वुहान गई फ्लाइट में मिले इतने कोरोना मरीज, पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनिया के आर्थिक विकास को बड़ा झटका दिया है। वंदेभारत मिशन के तहत नई दिल्ली से चीन के वुहान शहर के लिए गई एयर इंडिया की एक ही फ्लाइट में 19 भारतीय कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाए गए हैं। ये पहली बार है जब वंदे भारत मिशन के तहत चीन पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में इतने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों को वुहान के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

19 भारतीय कोरोना संक्रमित मिले

भारत के एयर इंडिया के एक आधिकारिक बयान में बताया है कि विमान 30 अक्टूबर को दिल्ली से यात्रियों को लेकर चीन के वुहान पहुंचा था। एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के दौरान 19 भारतीय कोरोना संक्रमित मिले। बता दें कि भारत ने चीन के लिए 13 नवंबर से चार और उड़ानों को संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें से तीन 13, 20 और 27 नवंबर को, जबकि एक उड़ान चार दिसंबर को संचालित होगी।

air india delhi to wuhan-2

चीन रवाना होने से पहले कोरोना जांच निगेटिव थी

कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों का पालन यात्रियों को करना होगा। यही नहीं, यात्रा से पहले उन्हें कोरोना की जांच भी करानी होगी। ये सभी यात्री चीन रवाना होने से पहले कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर विमान में सवार हुए थे। इनमें से 39 लोगों की जांच में एंटीबॉडी का पता चला है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित पाये गये लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें: शाहरुख खान को बर्थडे गिफ्ट: बुर्ज खलीफा पर दिखी तस्वीर, एक्टर ने कही ये बड़ी बात

महामारी से लड़ने के लिए नए उपायों की घोषणा

ईरान में कोरोना वायरस प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 14 नवंबर तक 71 शहरों तक प्रतिबंधात्मक उपायों के विस्तार की घोषणा की है।एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 अक्टूबर को ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमण के बढ़ने के बाद राजधानी तेहरान में प्रमुख शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बंद कर दिया था। उन्होंने फेस मास्क के सख्त अनिवार्य उपयोग को भी दोहराया और लोगों को अनावश्यक आउटिंग से बचने के लिए कहा। रुहानी ने शनिवार को राष्ट्रीय मुख्यालय की बैठक के दौरान और महामारी से लड़ने के लिए नए उपायों की घोषणा की।

रोगियों का पता लगाने और डेटा का विश्लेषण करने की योजना

राष्ट्रपति ने कहा कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से, Mealth Mnistry रोगियों का पता लगाने और बीमारी के प्रसार के अनुसार डेटा का विश्लेषण करने के लिए एक योजना बनाएगी। उन्होंने महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और शासनादेशों के कार्यान्वयन में सार्वजनिक योगदान देने का आग्रह किया।

corona positive

ये भी देखें: ऑपरेशन कैक्टसः भारतीय रणबांकुरों ने विदेशी धरती पर मचा दिया हाहाकार

मृत्यु दर में गिरावट की उम्मीद

राष्ट्रीय कोरोना वायरस टास्कफोर्स के सदस्य मसूद मर्दनी ने कहा कि ईरान में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपायों से अगले कुछ हफ्तों में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। मर्दनी ने कहा कि हम दो सप्ताह के भीतर अस्पताल के दौरे में गिरावट और तीन से चार सप्ताह में मृत्यु दर में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story