×

एयरटेल के मुख्य अधिकारी समीर बत्रा बोले की अब विंक म्यूजिक वीडियो स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरेगा

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कंटेंट एंड एप्स) समीर बत्रा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो संगीत सुनना चाहती है और साथ ही वीडियो भी देखना चाहती है। इनमें एयरटेल और गैर-एयरटेल दोनों तरह के उपयोक्ता शामिल हैं।

Roshni Khan
Published on: 30 April 2019 2:46 PM IST
एयरटेल के मुख्य अधिकारी समीर बत्रा बोले की अब विंक म्यूजिक वीडियो स्ट्रीमिंग क्षेत्र में उतरेगा
X

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ऑनलाइन म्यूजिक वीडियो क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के 20 करोड़ संभावित उपयोक्ता हैं।

ये भी देंखे:8 साल के बच्चे ने की मासूम की बेरहमी से हत्या, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कंटेंट एंड एप्स) समीर बत्रा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो संगीत सुनना चाहती है और साथ ही वीडियो भी देखना चाहती है। इनमें एयरटेल और गैर-एयरटेल दोनों तरह के उपयोक्ता शामिल हैं।

विंक के संगीत प्लेटफार्म का दावा है कि उसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ है।

ये भी देंखे:SC ने CBI से कहा, पूर्व कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करनी है तो दें ठोस सबूत

बत्रा ने कहा, ‘‘विंक ट्यूब के उपयोक्ताओं के पास यह विकल्प होगा कि वे जो गाना देखना चाहते हैं उसका वीडियो देख सकें। यदि वे सिर्फ गाना सुनना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके पास होगा।’’

बत्रा ने बताया कि यह एप 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें कन्नड़, तेलुगू, तमिल और भोजपुरी शामिल हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story