TRENDING TAGS :
एआईटीए ने सर्बिया टेनिस महासंघ से करार किया
एआईटीए महासचिव हिरण्मय चटर्जी और एसटीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुसान ओरलांडिच ने इस सहमति पत्र पर बुधवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में हस्ताक्षर किए।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने देश के जूनियर खिलाड़ियों को सर्बिया के मशहूर कोचों से ट्रेनिंग दिलाने के लिये सर्बिया टेनिस महासंघ (एसटीएफ) से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
ये भी देखें:बिहार में चार लोकसभा सीटों के नक्सल प्रभावित 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न
एआईटीए महासचिव हिरण्मय चटर्जी और एसटीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुसान ओरलांडिच ने इस सहमति पत्र पर बुधवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में हस्ताक्षर किए।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दोनों महासंघों ने भारत में जूनियर टेनिस खिलाड़ियों के विकास की दिशा में काम करने के लिये अपने दायरे के अंतर्गत सहयोग की इच्छा व्यक्त की। ’’
इसके मुताबिक सर्बिया से ट्रेनर और कोच अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग के जूनियर खिलाड़ियों के लिये एक या दो हफ्ते के शिविर लगाने के मद्देनजर भारत आयेंगे।
ये भी देखें:जेटली ने निवेशकों के साथ भारत के आर्थिक सुधारों पर की चर्चा
साल के अंत में दो हफ्ते का एक संयुक्त शिविर भी सर्बिया में आयोजित किया जायेगा।
(भाषा)