TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

370 को बैंगन से जोड़ दिया अखिलेश ने, अमित शाह ने बीच में टोका

अखिलेश यादव ने कहा कि आज माहौल ऐसा हो गया है कि मेरे पड़ोसी सदन में ही मौजूद नहीं हैं । गृह मंत्री कह रहे हैं कि हमने इस प्रस्ताव को विधानसभा से पास कराया है । जिसपर अमित शाह ने बीच में टोका और कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल को ही विधानसभा की ताकत दी है ।

SK Gautam
Published on: 6 Aug 2019 6:00 PM IST
370 को बैंगन से जोड़ दिया अखिलेश ने, अमित शाह ने बीच में टोका
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा धारा-370 को हटाने के फैसले के बाद आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लेकर चर्चा जारी है । इसी चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और इस फैसले को गलत बताया । साथ ही अखिलेश ने आरोप लगाया कि आज कश्मीर में बल का प्रयोग किया जा रहा है और इस फैसले से कश्मीर की जनता खुश नहीं है ।

ये भी देखें : भारतीय कश्मीर जैसी नहीं है बलूचिस्तान की हकीकत, फैला हुआ है आतंक का साम्राज्य

अमित शाह ने बीच में टोका

अखिलेश यादव ने कहा कि आज माहौल ऐसा हो गया है कि मेरे पड़ोसी सदन में ही मौजूद नहीं हैं । गृह मंत्री कह रहे हैं कि हमने इस प्रस्ताव को विधानसभा से पास कराया है । जिसपर अमित शाह ने बीच में टोका और कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल को ही विधानसभा की ताकत दी है ।

सपा प्रमुख ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल कह रहे थे कि उन्हें कुछ नहीं पता है, लेकिन पिछले 48 घंटे में आपने जो किया वो पूरे देश ने देखा है । आप जश्न मना रहे हैं, लेकिन जिस प्रदेश के लिए फैसला लिया गया है वहां के लोगों का क्या?

और जब अखिलेश ने सुनाया 'बैंगन' वाला किस्सा

इस दौरान अखिलेश ने एक किस्सा भी सुनाया और कहा कि बादशाह ने एक बार दावत में कहा कि बैंगन की सब्जी अच्छी है तो उनके मंत्रियों ने भी सब्जी की तारीफ कर दी । और बादशाह के साथी बीरबल ने भी ऐसा ही किया । लेकिन अगले ही दिन जब बादशाह की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने बीरबल के सामने बैंगन की सब्जी की बुराई की ।

ये भी देखें : भारत ने जो कल किया है उससे साफ है कि इनकी बातचीत में कोई रुचि नहीं: इमरान खान

बीरबल ने कह दिया कि वह बैंगन की नौकरी नहीं करते हैं, बल्कि बादशाह की नौकरी करते हैं

अखिलेश ने बताया कि इसके बाद बीरबल ने भी ऐसा ही किया, जब बादशाह ने सवाल किया तो बीरबल ने कह दिया कि वह बैंगन की नौकरी नहीं करते हैं, बल्कि बादशाह की नौकरी करते हैं । जो बादशाह कहेगा, वही मैं कहूंगा ।

अंत में अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल ने भी ऐसा ही किया है । सपा प्रमुख ने बताया कि मैं जिस आर्मी स्कूल से पढ़ा हूं वहां के कई साथी घाटी में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं, मेरे साथी मेजर गोपिंदर सिंह राठौड़ को भी हमने खोया है ।

ये भी देखें : अनुच्छेद 370 पर तिलमिलाए अफरीदी को गंभीर ने दिया करारा जवाब, कहा- बेटे…

उन्होंने कहा कि आप लोग कहते हो कि सत्तर साल में कुछ नहीं हुआ है तो क्या आप अपने 11 साल नहीं गिनते हैं ।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने सरकार से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भी जवाब मांगा और पूछा कि गृह मंत्री इस बात का भरोसा दें कि PoK हमारा ही हिस्सा है । गृह मंत्री बताएं कि PoK हमारा है । उन्होंने कहा कि साथ ही ये भी बताएं कि कश्मीर जैसी खुशी नगालैंड-मिजोरम-सिक्किम में कब मिलेगी ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story