TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैसे झेलेंगे आप मंदी की मार! अब इन कंपनियों ने शुरू किया छटनी

कंपनी घाटे से मुनाफे में जाने के लिए जूझ रही है। पिछली तिमाही के दौरान कंपनी की आय महज 4.2 फीसदी बढ़कर 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। कंपनी के प्रबंधन ने बताया है कि छटनी, बिक्री बढ़ाने और डिजिटल ग्रोथ पर फोकस जैसे कई उपायों से लागत में कटौती और आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 31 Oct 2019 9:45 PM IST
कैसे झेलेंगे आप मंदी की मार! अब इन कंपनियों ने शुरू किया छटनी
X
कंपनी कॉग्निजैंट

नई दिल्ली: भारत की सुस्त अर्थव्यवस्था का असर अब धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया है इस बात का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईटी सेवा कंपनी कॉग्निजैंट (Cognizant) अगले साल तक 12,000 कर्मचारियों की छटनी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपना तिमाही रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें उसके ऑपरेटिंग मार्जिन में 15.7 फीसदी की गिरावट आई है।

ये भी देखें : इस रेप केस में सपा ने गठित की जांच कमेटी, पढ़ें पूरा मामला

वरिष्ठ स्तर तक के 12,000 कर्मचारियों की छटनी करेगी

कंपनी घाटे से मुनाफे में जाने के लिए जूझ रही है। पिछली तिमाही के दौरान कंपनी की आय महज 4.2 फीसदी बढ़कर 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। कंपनी के प्रबंधन ने बताया है कि छटनी, बिक्री बढ़ाने और डिजिटल ग्रोथ पर फोकस जैसे कई उपायों से लागत में कटौती और आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कंपनी ने '2020 फिट फॉर ग्रोथ प्लान' बनाया है जो दो साल तक चलना है। इस कार्यक्रम के द्वारा कंपनी के कामकाज के तरीके को सरल बनाया जाएगा, लागत ढांचे को कम किया जाएगा और निवेश को बढ़ाया जाएगा। इसके तहत कंपनी मध्य से लेकर वरिष्ठ स्तर तक के 12,000 कर्मचारियों की छटनी करेगी।

2019 तक कॉग्निजैंट में 2,89,900 कर्मचारी थे

हालांकि इस दौरान कंपनी 5,000 नए कर्मचारियों की भर्ती भी करेगी, इसलिए शुद्ध निकासी महज 7,000 कर्मचारियों की होगी। ये कर्मचारी अगले साल के मध्य तक कंपनी से बाहर हो जाएंगे। लागत में कटौती के तमाम प्रयासों से कंपनी 2021 तक करीब 5.5 करोड़ डॉलर की बचत कर सकेगी।

ये भी देखें : आखिर कहां जाते हैं राहुल गांधी, जिसपर बीजेपी ने उठाया सवाल

गौरतलब है कि सितंबर, 2019 तक कॉग्निजैंट में 2,89,900 कर्मचारी थे। कंपनी के सीईओ ने बताया कि कंपनी ने कई ऐसे निवेश की पहचान की है जिनको फंडिंग की जरूरत है। इसके साथ ही अगले साल 500 ऐसे कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी, जो कंपनी के लिए रेवेन्यू जनरेट कर सकें।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49.7 करोड़ डॉलर का रहा

कंपनी के डिजिटल रेवेन्यू में 25 फीसदी की बढ़त हुई है। इसका कंपनी की कुल आय में करीब 35 फीसदी हिस्सा होता है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49.7 करोड़ डॉलर का रहा, जबकि इसकी पिछली तिमाही में उसे 47.7 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

ये भी देखें : ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत साध्वी

Cognizant एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो आईटी सेवा, डिजिटल, टेक्नोलॉजी, कंसल्ट‍िंग और ऑपरेटिंग सेवाओं के कारोबार में है। इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story