TRENDING TAGS :
Chhattisgarh Election 2023: 'छत्तीसगढ़ मनाएगा तीन दिवाली...', बस्तर रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कब और क्यों?
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'छत्तीसगढ़ इस बार 3 दिवाली मनाएगा। एक, सामान्य अवसर पर, दूसरी 3 दिसंबर को जब बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी और तीसरी जनवरी, 2023 में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर।
Chhattisgarh Election 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (19 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ (Amit Shah Chhattisgarh Visit) दौरे पर हैं। अमित शाह ने बस्तर के जगदलपुर (Jagdalpur) और कोंडागांव (Kondagaon) में जनसभा को संबोधित किया। कोंडागांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में नक्सली हिंसा (Naxalite violence) की घटनाओं में 52 फीसदी तक की कमी आई है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि, 'राज्य में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो समूचे छत्तीसगढ़ को 'नक्सली खतरे से मुक्त' कर दिया जाएगा।' अमित शाह ने अपने संबोधन में राज्य की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व को निशाने पर लिया।
अमित शाह- छत्तीसगढ़ मनाएगा तीन दिवाली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने अपने भाषण में आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ इस बार तीन दिवाली मनाएगा। एक, सामान्य अवसर पर, दूसरी 3 दिसंबर को जब बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी तब और तीसरी जनवरी, 2023 में अयोध्या में जब अयोध्या राम मंदिर (Ram Temple, Ayodhya) के निर्माण के वक्त। आपको बता दें, 'परिवर्तन महासंकल्प जनसभा' को संबोधित करने से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) में पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़ें ...Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का लगाया आरोप
'आदिवासी कल्याण पर 1 लाख 32 हजार Cr. खर्च किए'
अमित शाह ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) बनाया। इसके अंतर्गत बीते 9 वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपए जिलों के विकास पर खर्च किए गए। इसके तहत पीने का पानी (Drinking Water in Chhattisgarh), प्राथमिक शिक्षा (Primary education), गौशाला का विकास और घर-घर बिजली पहुंचाने जैसे मूलभूत काम किए गए। उन्होंने कहा, केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस सरकार थी। उस वक़्त की सरकार ने देश भर में आदिवासी कल्याण (Tribal Welfare) के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपए दिए। मगर, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण पर खर्च किए।'
शाह के भाषण में आदिवासियों का जिक्र बार-बार
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है, इसलिए अमित शाह के संबोधन में बार-बार आदिवासियों का जिक्र नजर आया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'मोदी जी ने देश भर के आदिवासियों के सम्मान के लिए ढ़ेर सारे निर्णय लिए और उसे जमीन पर उतारा। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास प्रदान करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया।'
ये भी पढ़ें ...Amit Shah WB Visit: 'मां दुर्गा से प्रार्थना करूंगा, बंगाल से भ्रष्टाचार-अत्याचार खत्म हो', अमित शाह का CM ममता पर निशाना
'बीजेपी में टिकट के लिए सरनेम नहीं पूछा जाता'
अमित शाह ने ये भी कहा कि, 'देश में एक मात्र पार्टी भाजपा ही ऐसी है, जहां टिकट पाने के लिए 'सरनेम' नहीं पूछा जाता। न ही कोई बैंक अकाउंट ही देखा जाता है।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, यह पार्टी पूरे देश में एक एक्सटेंशन की स्थिति में है। तेलंगाना में भी कांग्रेस पूरी तरह साफ होगी। पांचों चुनावी राज्यों में बीजेपी की जीत होगी।...अगर बघेल जी फिर आये तो
केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं, अगर आपने फिर से बघेल जी को लाने की गलती की, तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी वो कांग्रेस के ATM से दिल्ली पहुंच जाएगा।'