TRENDING TAGS :
एक्शन मोड में शाह, पहले ही दिन लिया देश की आंतरिक सुरक्षा का जायजा
गृह मंत्री अमित शाह पद संभालते ही एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को देश की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लिया। शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी और रॉ चीफ, गृह सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की है।
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह पद संभालते ही एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को देश की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लिया। शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी और रॉ चीफ, गृह सचिव समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की है।
एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने जम्मू एवं कश्मीर के साथ-साथ सीमा सुरक्षा की जानकारी भी ली। बता दें कि गृह मंत्री देश की सुरक्षा के लिए लंबे समय से ऐसी समीक्षा बैठक करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें...सोमनाथ मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया पूजा अर्चना
एक अधिकारी के अनुसार आईबी और रॉ प्रमुख से शाह ने पड़ोसी देशों से जुड़ी सीमा से संबंधित जानकारी भी ली। एक अन्य अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा का जायजा लेने से गृह मंत्री को फैसले आदि लेने में भी मदद मिलती है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद शाह अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। वह सभी अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें...अमित शाह भगवान नहीं तो ममता भी कोई ‘संत’ नहीं : शिवसेना
वह बीएसएफ के महानिदेशक से भारत-पाक सीमा और भारत-बांग्लादेश सीमा की जानकारी लेंगे। वहीं सीआरपीएफ के महानिदेशक से वह कश्मीर, अमरनाथ यात्रा और आंतरिक सुरक्षा पर जानकारी लेंगे।
ये भी पढ़ें...नए नवेले मंत्री को गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई फटकार, जानें क्या है मामला