×

आतंकी हमले के फिराक में पकिस्तान: अमृतसर, पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट जारी

पंजाब में आतंकी हमले के खतरे से चार शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, पठानकोट, बाटला और गुरदासपुर में आतंकी हमले का अरेंज अलर्ट जारी है। आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

SK Gautam
Published on: 30 Jun 2023 8:23 AM IST (Updated on: 30 Jun 2023 10:20 PM IST)
आतंकी हमले के फिराक में पकिस्तान: अमृतसर, पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट जारी
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटाये जाने के लगभग दो महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो रही है । पाकिस्तान इस बदलाव को स्वीकार न करने पर तुला हुआ है और अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से लगातार अशांति फैलाने की कोशिशें जारी हैं।

पंजाब में आतंकी हमले के खतरे से चार शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतसर, पठानकोट, बाटला और गुरदासपुर में आतंकी हमले का अरेंज अलर्ट जारी है। आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी देखें : गजब का ऑफर है भाई! बजाज की ये बाइक ले जाए इतने में

बताया जा रहा है कि पठानकोट का एयरबेस और आर्मी कैंप आतंकवादियों के निशाने पर हैं। हमले की जानकारी मिलने के बाद से पंजाब पुलिस के एडीजीपी (ऑपरेशंस) को पठानकोट में कैप करने का आदेश दिया गया है।

प्रतिदिन सीमापार से नई-नई चाल चली जा रही है

बताते चलें केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई-नई चाल चली जा रही है, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी से दुश्मन देश की सभी साजिश नाकाम हो रही है।

ताज़ी ख़बरों के अनुसार पंजाब के अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की सूचना मिली है जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

ये भी देखें : जयंती विशेष: शास्त्री की एक अपील पर, भूखा रहा था देश

हम आपको बता दें कि अमृतसर और पठानकोट पर आतंकी हमले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा ड्रिल भी कराई गई है।

जम्मू-कश्मीर के एयफोर्स बेस पर आतंकियों के आत्मघाती हमले का इनपुट मिला है। इनपुट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारतीय सेना के जवानों पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story