×

अमूल के साथ ऐसा: सस्पेंड हुआ अकाउंट तो भड़के यूजर्स, चीन मुद्दे पर छिड़ा विवाद

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बाद अमूल ने सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से चीन के खिलाफ कॉमिक अंदाज में कार्टून कैंपेन चलाया था। जिसमें अमूल गर्ल के साथ "एग्जिट द ड्रैगन" का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है।

SK Gautam
Published on: 6 Jun 2020 7:12 PM IST
अमूल के साथ ऐसा: सस्पेंड हुआ अकाउंट तो भड़के यूजर्स, चीन मुद्दे पर छिड़ा विवाद
X

नई दिल्ली: कोरोना के मामले में चीन पूरे विश्व के देशों के निशाने पर है। ख़ासतौर पर अमेरिका ने चीन को इस मामले में अपने निशाने पर लिया है। इससे अलग मामला भारत और चीन के बीच LAC पर चल रहा सीमा विवाद है। अब इसका असर अमूल के ट्विटर अकाउंट पर पड़ रहा है। बता दें कि ट्विटर ने चीन पर बने एक कार्टून को लेकर अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अकाउंट सस्पेंड होने पर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि बाद में ट्विटर अकाउंट चालू हो गया।

"एग्जिट द ड्रैगन" का एक कार्टून

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बाद अमूल ने सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से चीन के खिलाफ कॉमिक अंदाज में कार्टून कैंपेन चलाया था। जिसमें अमूल गर्ल के साथ "एग्जिट द ड्रैगन" का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है।

अमूल चीनी सामान के बहिष्कार के लिए भी कैंपेन चला रहा है। कैंपेनिंग के चलते अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि बाद में @Amul.coop का अकाउंट खुल गया। बिना किसी नोटिस के अचानक ट्विटर अकाउंट बंद होने से अमूल कंपनी भी हैरान है। जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एएस सोढी ने ट्विटर से इस संबंध में सवाल भी किया है।

ये भी देखें: मासूम बेटे को छोड़ जनता की सेवा में लगी रही महिला डीएम

इसी ट्वीट पर ट्विटर ने लिया एक्शन

उन्होंने कहा कि हमने ट्विटर से पूछा है कि आखिर इस तरह ब्लॉक करने से पहले हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई। उन्हें हमें सूचित करना चाहिए था। हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक ट्विटर की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाया अमूल गर्ल ने

अमूल की लाल और सफेद ड्रेस पहनी आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया है। इसके पीछे चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक का भी लोगो नजर आ रहा है।

ये भी देखें: पुरुषों के लिए ज्ञान: इसलिए होता है सेक्सुअल डिसऑर्डर, ऐसे पाए छुटकारा



SK Gautam

SK Gautam

Next Story