×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्मीर में अब होगा आलीशान घर, हो रहा करोड़ों का ये बड़ा निवेश

रियल एस्टेट डिवेलपर्स की संस्था क्रेडाई के चेयरमैन जैक्से शाह ने कहा है कि वो लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे। अब इन तीनों राज्यों में रेजिडेंशल  के साथ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में भी निवेश होगा। उनका कहना है कि वहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टूरिज्म के लिए गोल्फ कोर्स, होटल और दूसरी सुविधाओं के विकास की पूरी संभावना है।

SK Gautam
Published on: 10 Aug 2019 7:31 PM IST
कश्मीर में अब होगा आलीशान घर, हो रहा करोड़ों का ये बड़ा निवेश
X

जम्मू-कश्मीर: धारा- 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रियल एस्टेट सेक्टर में अब जल्द ही निवेश बढ़ सकता है । अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारत के रियल एस्टेट कंपनियां और डेवल्पर्स अपना निवेश बढ़ा सकते हैं।

रियल एस्टेट डिवेलपर्स की संस्था क्रेडाई के चेयरमैन जैक्से शाह ने कहा है कि वो लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे। अब इन तीनों राज्यों में रेजिडेंशल के साथ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में भी निवेश होगा। उनका कहना है कि वहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टूरिज्म के लिए गोल्फ कोर्स, होटल और दूसरी सुविधाओं के विकास की पूरी संभावना है।

ये भी देखें : 15 अगस्त 2019: बापू से पहले गुरु ने खादी को बनाया हथियार, लड़ी जंग-ए-आजादी

भारत में कुल केंद्र शासित राज्यों की संख्या अब 7 से बढ़कर 9 हो गई है

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर, दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट गया है। इसके साथ ही भारत में कुल केंद्र शासित राज्यों की संख्या अब 7 से बढ़कर 9 हो गई है, जबकि पूर्ण राज्यों की संख्या घटकर 28 हो गई। जम्मू-कश्मीर जो अब तक विशेष राज्य का दर्जा पाता रहा था अब वह भारत का केंद्र शासित प्रदेश हो गया है।

इजरायल के तेल अवीव में क्रेडाई की सालाना बैठक चल रही है। जिसमें जैक्से शाह ने कहा है अफोर्डेबल हाउजिंग में 45 लाख रुपये की ऊपरी सीमा को हटाई जानी चाहिए, क्योंकि यह NCR, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में लोगों को सरकार की योजना का फायदा लेने में समस्या पैदा कर रही हैं।

ये भी देखें : 15 अगस्त 2019 : आजाद की इस माउजर के आगे AK-47 है खिलौना

क्या है क्रेडाई

रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) रियल एस्टेट विकास के कारोबार को आत्मनिर्भर करने के लिए भारत में डेवलपर्स और बिल्डरों द्वारा गठित एक संघ है।

क्रेडाई में 8500 से अधिक सदस्य डेवलपर्स और बिल्डर हैं, जो 112 प्रमुख संगठनों के जरिये देश के सभी प्रमुख शहरों और राज्यों में प्रतिनिधित्व के साथ हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story