×

आशा बहुओं की सैलरी बढ़कर हुई दस हजार

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में ग्राम सचिवालय स्थापित करने की योजना है। इन ग्राम सचिवालयों में गांव के ही 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। राज्य के नागरिकों की शिकायतों का निपटारा 72 घंटे के अंदर किया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Jun 2019 6:21 PM IST
आशा बहुओं की सैलरी बढ़कर हुई दस हजार
X

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के नए सीएम जगनमोहन रेड्डी राज्य की सत्ता संभालते ही ताबड़तोड़ फैसले कर रहे हैं। जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी 3 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपया कर दिया है।

बता दें कि सीएम बनने के बाद से ही जगन रेड्डी ने कई अहम फैसले लिए हैं। इससे पहले उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह करने का ऐलान किया था। इस पेंशन में हर साल के हिसाब से 250 रुपये की बढ़ोतरी होती रहेगी, जब तक उनकी पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह नहीं हो जाती।

ये भी पढ़ें— अच्छा तो ! सुनील ने किया कपिल के शो में जाने से इनकार,सलमान भी मान गए हार

15 अगस्त तक राज्य में 4 लाख रोजगार पैदा किए जाएंगे। इसके लिए सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी। गांव के 50 घरों के लिए एक ग्राम स्वयंसेवक की भर्ती की जाएगी। उन्हें इस नौकरी के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में ग्राम सचिवालय स्थापित करने की योजना है। इन ग्राम सचिवालयों में गांव के ही 10 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। राज्य के नागरिकों की शिकायतों का निपटारा 72 घंटे के अंदर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— टूट की कगार पर सपा-बसपा गठबंधन, मायावती बोलीं- पत्नी को भी नहीं जिता पाए अखिलेश

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story