×

Atul Subhash Suicide Case: मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी, मेरी बेटी... अतुल सुभाष सुसाइड के बाद पहली बार सास का आया बयान

Atul Subhash Suicide Case Update: अतुल सुभास के आत्महत्या से पहले पेश किये गए सबूतों के बाद पहली बार निकिता सिंघानिया की माँ का बयान आया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Dec 2024 6:03 PM IST (Updated on: 12 Dec 2024 12:33 PM IST)
Atul Subhash Suicide Case Update
X

Atul Subhash Suicide Case Update

Atul Subhash Suicide Case Update: बेंगलुरु में नौकरी करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में नया मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक तरफ अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में साफ़-साफ़ अपने मरने के पीछे की वजह बताई है। वहीं, अब अतुल सुभाष की सास का पहला बयान सामने आया है। बता दें कि अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में ये साफ़ कहा है कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, पत्नी के भाई अतुल सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया उनके आत्महत्या के दोषी हैं, जबकि अब निकिता सिंघानिया की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अतुल सुभाष द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को निराधार बताया है।

निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये जो आरोप लगे हैं, सारे निराधार हैं। मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी। अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है। मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती है।

अतुल सुभाष हत्याकांड में मेरी कोई भूमिका नहीं है

बता दें कि सुभाष ने सुसाइड से पहले अपने वीडियो में निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील कुमार का भी नाम लिया था। जिनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। अब मीडिया से बातचीत करते हुए सुशील कुमार ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों का खंडन किया है। निकिता के चाचा सुशील कुमार ने कहा कि निकिता फिलहाल यहाँ नहीं है लेकिन जब वो यहाँ वापस आएगी तो वो हर सवालों के जवाब देगी। सुशील कुमार ने आगे कहा कि मुझे मीडिया के जरिये पता चला कि अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में दर्ज हुई एफआईआर में मेरा नाम भी है। लेकिन मै आपको बता दूँ कि मैं वहां बेंगलुरू में नहीं था। और न ही इस मामले में मेरी कोई भूमिका है। हम सभी को इस बात की पूरे जानकारी मीडिया के जरिये ही हुई है।

Atul Subhash Suicide: 2038 में ये गिफ्ट खोलना... सुसाइड से पहले अतुल सुभास ने बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट

निकिता सिंघानिया के चाचा ने क्या कहा

मीडिया से बातचीत के दौरान निकिता सिंघानिया के चाचा ने कहा कि हमारे परिवार का कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है। जो भी मामला है वो अदालत में चल रहा है आगे जो भी फैसला आएगा उसका पालन किया जायेगा। बातचीत के दौरान सुशील कुमार ने कहा कि मैं एक अलग फ्लैट में रहता हूं और भले ही मैं रिश्ते से निकिता का चाचा हूं, लेकिन मुझे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। तीन साल से मामला अदालत में चल रहा है और हमारी तरफ से कोई भी उनसे नहीं मिला।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story