×

पैकेटों में लाशो के टुकड़े: हालत देख सहम गए लोग, औरंगाबाद हादसे में हुई थी मौत

औरंगाबाद रेलवे ट्रैक पर मरे लोगों में से 9 के शवों के टुकड़े मध्य प्रदेश के शहडोल भिजवा दिए गए। परिजनों और गाँव वालों ने जब शवों की ऐसी स्थिति देखि तो उनकी पैकेट खोलने तक की हिम्मत नहीं हुई। गाँव में स्थिति एक मैदान में सभी लाशों को दफन कर दिया गया।

Shivani Awasthi
Published on: 11 May 2020 9:28 AM IST
पैकेटों में लाशो के टुकड़े: हालत देख सहम गए लोग, औरंगाबाद हादसे में हुई थी मौत
X

मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद हादसे में जान गवाने वाले मजदूरों के शव उनके गांव तक पहुंचा दिए गए है। लेकिन इन मजदूरों के शव की हालत देख हर कोई सहम गया। ट्रेन के नीचे आने के कारण शव टुकड़ो में कट गए। ऐसे में शवों के टुकड़ों को पैकेट में कर उनके राज्य भेज दिया गया।

औरंगाबाद हादसे में मृतक 9 मजदूरों के शवों के पैकेट पहुंचे गांव

औरंगाबाद रेलवे ट्रैक पर मरे लोगों में से 9 के शवों के टुकड़े मध्य प्रदेश के शहडोल भिजवा दिए गए। परिजनों और गाँव वालों ने जब शवों की ऐसी स्थिति देखि तो उनकी पैकेट खोलने तक की हिम्मत नहीं हुई। गाँव में स्थिति एक मैदान में सभी लाशों को दफन कर दिया गया।

17 मजदूरों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत

गौरतलब है कि औरंगाबाद में एक भयानक हादसा हो गया था, जिसमे 17 मजदूरों की मौत हो गयी थी। बीते शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे एक मालगाड़ी ने ट्रेन की पटरी पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में करीब 17 लोगों की जान चली गई। सभी मजदूर महाराष्ट्र के जलगांव में एक आयरन फैक्ट्री में काम करते थे और पैदल चलकर अपने घर MIDC औरंगाबाद जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें! 12 मई से कर सकेंगे ट्रेन का सफर, बस करना होगा ये काम

ट्रेन की पटरी पर सो गए थे मजदूर

ये मजदूर औरंगाबाद से मध्यप्रदेश के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को पकड़ना चाहते थे। सभी लोग इस उम्मीद में थे कि वह भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ लेंगे। दिन भर सफर के बाद ये लोग ट्रैक पर ही सो गए। जिसके चलते वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले थे।

रेल हादसे के शिकार मजदूरों के शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। टुकड़े-टुकड़े हो चुके शरीर के अंगों को जोड़कर पैकेट में सिल दिया गया, हर पैकेट को एक नाम दे दिया गया। बस उपर लगे टैग उनकी पहचान बन गए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story