×

भूमि पूजन से पहले ऐसी है अयोध्या की सुरक्षा, पक्षी भी ना मार पाए पर

अब प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन में सिर्फ कुछ घंटों की ही देरी है ऐसे में पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था व्यवस्था काफी तगड़ी कर दी गई है।

Newstrack
Published on: 5 Aug 2020 9:56 AM IST
भूमि पूजन से पहले ऐसी है अयोध्या की सुरक्षा, पक्षी भी ना मार पाए पर
X

अयोध्या: आज का दिन अयोध्या सहित पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन वो दिन है जिसका हर भारतीय कई सालों से इंतजार कर रहा था। एक लंबे अरसे के इंतज़ार के बाद अब अयोध्या में होने वाले रामलला के मंदिर के ऐतिहासिक भूमि पूजन के शुभारंभ में सिर्फ कुछ घंटों की देरी है। जिसको लेकर पूरी अयोध्या समेत पूरा देश बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। इस ऐतिहासिक भूमि पूजन को स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। जिनके स्वागत के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो चुकी है। अब प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन में सिर्फ कुछ घंटों की ही देरी है ऐसे में पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था व्यवस्था काफी तगड़ी कर दी गई है। पूरे शहर को सील कर दिया गया है।

पूरा शहर हुआ सील

गौरतलब है कि पीएम मोदी खुद इस ऐतिहासिक राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। जिसके लिए भूमि पूजन की सारी तैयारियां पहले ही कर ली गईं हैं। पूरी अयोध्या आज जश्न में डूबी है। शहर में कई जगह कीर्तन हो रहे हैं तो कई जगह बधाई गीत गाए जा रहे हैं। क्या साधु-संत क्या आम आदमी हर कोई आज इस ऐतिहासिक पल की खुशी में झूम रहा है। और खुद को राम में लीन कर चुका है। यूं कहिए कि पूरी अयोध्या नगरी ही आज राममय हो गई है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का सुरक्षा में शामिल होंगे ये पुलिसकर्मी, कोरोना से ठीक हुए धुरंधर बनेंगे ढाल

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के शहर के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पूरी शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद है। शहर में कई नाके बनाए गए हैं जहां हर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। बाहर से आने वाली किसी भी गाड़ी या किसी वाहन को शहर के अंदर आने की इजाजत नहीं है। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या जिले से लेकर राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है।

स्पेशल कोड बताने पर ही मिलेगी कार्यक्रम में प्रवेश की इजाजत

ये भी पढ़ें- भूमि पूजन: अयोध्या के लिए दिल्ली से रवाना हुए पीएम मोदी

सुरक्षा की दृष्टि से राम जन्मभूमि के आसपास का इलाका रेड जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से यातायात में भी बदलाव किया गया है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, भूमि पूजन के वक्त जिले से अंदर-बाहर जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। प्रशांत कुमार के मुताबिक, रामजन्मभूमि के आसपास के इलाके को एसपीजी और पैरामिलिट्री फोर्स ने अपने अंडर में ले लिया है। अयोध्या की सीमा को मंगलवार शाम सील कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन: दिग्विजय ने उठाए सवाल, जानिए क्या बोला विपक्ष

यहां हर एक गतिविधि पर पुलिस की नजर है। भूमि पूजन के कार्यक्रम में लगभग 170 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए हर एक अतिथि को स्पेशल कोड दिया गया है। इसी कोड के आधार पर उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश की इजाजत मिलेगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को एसपीजी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story