×

PM मोदी का सुरक्षा में शामिल होंगे ये पुलिसकर्मी, कोरोना से ठीक हुए धुरंधर बनेंगे ढाल

आज यानी 5 अगस्त को सैकड़ों वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan) करेंगे।

Shreya
Published on: 5 Aug 2020 9:40 AM IST
PM मोदी का सुरक्षा में शामिल होंगे ये पुलिसकर्मी, कोरोना से ठीक हुए धुरंधर बनेंगे ढाल
X
PM MODI

अयोध्या: आज यानी 5 अगस्त को सैकड़ों वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan) करेंगे। इस खास मौके के लिए पीएम मोदी सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्‍या के साकेत कॉलेज हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां आने के बाद वो 150 पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। ये पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं।

PM मोदी की कोरोना से पूरी तरह होगी सुरक्षा

बता दें कि पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें उनके मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं। मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए मंन्दिर के आसपास और शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं प्रशासन इस बात के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है कि PM मोदी की कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा होगी।

यह भी पढ़ें: राममंदिर भूमि पूजन: सबसे पहले यहां जाएंगे PM मोदी, अयोध्या की वर्षों पुरानी है परंपरा

पुलिसकर्मियों से पीएम मोदी को कोई खतरा नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके होते हैं, उनमें कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाती है। इससे इससे उन्‍हें कुछ महीनों तक बीमारी ना होने की संभावना रहती है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना से ठीक हो चुके पुलिसकर्मियों से पीएम मोदी को कोई भी खतरा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: जिल में कोरोना का कहर, जज, दारोगा, सिपाही समेत इतने मिले संक्रमित

सभी प्रमुख जगहों पर तैनात होंगे ये पुलिसकर्मी

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के आईजी दीपक कुमार ने कहा कि यह तो प्रोटोकॉल में शामिल है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में स्‍वस्‍थ कर्मी लगे हों और आज कल के दौर में कोरोना वॉरियर्स के अलावा दूसरा और कौन स्वस्थ मिल सकता है। कोरोना से ठीक हो चुके ये पुलिसवाले शहर में प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा घेरे की पहली परत बनाएंगे। इसके साथ ही वो उन सभी प्रमुख जगहों पर भी तैनात होंगे, जहां-जहां पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान- आज की हर घड़ी मंगलदायी, संपूर्ण जगत राममय हो गया

एडीजी को लिखा था पत्र

आईजी दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को 29 जुलाई को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 25 जुलाई तक कोरोना से ठीक हो चुके यूपी पुलिस के जवानों को अयोध्या आने देने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध को तुरंत मंजूर भी कर लिया गया। आईजी ने बताया कि मेरे पास उन सभी की पूरी सूची थी और एडीजी ने तुरंत मेरे अनुरोध को मंजूर कर लिया। इनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी लखनई के हैं और कुछ दूर के जिलों से भी हैं।

यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी आज की तारीख, पहली बार ऐसा करेगा कोई प्रधानमंत्री

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट- टू मिनट कार्यक्रम

5 अगस्त सुबह करीब 9:35 दिल्ली से प्रस्थान

10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान

11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग

11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक दर्शन-पूजन

12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम

10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन

12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण

12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना

02:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान

02:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर

लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें: Exclusive: देशभर के रामभक्तों में उल्लास, कई पीढ़ियों बाद स्वप्न हो रहा साकार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story