×

राममंदिर पर मुस्लिम पक्ष का बड़ा आरोप, कहा- ऐसे रखी गई थी मूर्ति

कोर्ट में राजीव धवन ने ये भी कहा कि इस मामले में सबूतों के आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विवादित स्थल पर मूर्ति चोरी-चुपके से रखी गई थी। उन्होंने कहा कि अब इस मामले पर विराम तो लगना ही चाहिए साथ में अब यहां कोई रथयात्रा नहीं निकलनी चाहिए।

Manali Rastogi
Published on: 17 March 2023 8:04 PM IST
राममंदिर पर मुस्लिम पक्ष का बड़ा आरोप, कहा- ऐसे रखी गई थी मूर्ति
X
राममंदिर पर मुस्लिम पक्ष का बड़ा आरोप, कहा- ऐसे रखी गई थी मूर्ति

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद मामले को लेकर 18वें दिन भी सुनवाई जारी है। आज कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विवादित स्थल पर मूर्ति चोरी-चुपके से रखी गई थी। इसके अलावा कोर्ट द्वारा सुनवाई की शुरुआत में तमिलनाडु के एक सरकारी कर्मचारी को नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक : योगी सरकार ने इन 6 प्रस्तावों को दी मंजूरी

दरअसल, तमिलनाडु के इस सरकारी कर्मचारी पर मुस्लिम पक्ष को धमकाने का आरोप लगा है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा कि उनको इस मामले को लेकर कई धमकियां मिल रही हैं। धवन ने प्रोफेसर षणमुगम पर धमकियां देने का आरोप लगाया है। चेन्नै में रहने वाले प्रोफेसर षणमुगम ने धवन को धमकी देते हुए कहा था कि उनको ये केस सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से नहीं लड़ना चाहिए।

मुस्लिम पक्ष ने लगाया आरोप

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में कहा कि जब से देश आजाद हुआ है और संविधान की स्थापना हुई है, तब से देश में किसी भी धार्मिक स्थल को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। ऐसे में महज स्वयंभू होने के आधार पर यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि अमुक स्थान किसी का है।

यह भी पढ़ें: चिदंबरम पर फैसला: आज जेल या बेल, सीबीआई कोर्ट में आज सुनवाई

कोर्ट में राजीव धवन ने ये भी कहा कि इस मामले में सबूतों के आधार पर ही सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विवादित स्थल पर मूर्ति चोरी-चुपके से रखी गई थी। उन्होंने कहा कि अब इस मामले पर विराम तो लगना ही चाहिए साथ में अब यहां कोई रथयात्रा नहीं निकलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मारी गई पाकिस्तानी सेना! इमरान को आज नहीं आएगी नींद



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story