×

बड़ी खबर: आ गई राम मंदिर निर्माण की तारीख, जानें कब शुरू होगा काम

सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि नया ट्रस्ट बनाया जाए या फिर पुराने रामजन्मभूमि न्यास में ही नए सदस्य शामिल कर लिए जाएं। ट्रस्ट में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि सदस्यों को लेकर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय ही करेगा।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Nov 2019 4:02 PM IST
बड़ी खबर: आ गई राम मंदिर निर्माण की तारीख, जानें कब शुरू होगा काम
X

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े मुकदमे रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार आगे बढ़ने लगी है। वहीं खबर है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अप्रैल 2020 में शुरू होकर साल 2022 तक पूरा हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि नया ट्रस्ट बनाया जाए या फिर पुराने रामजन्मभूमि न्यास में ही नए सदस्य शामिल कर लिए जाएं। ट्रस्ट में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि सदस्यों को लेकर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय ही करेगा।

3 महीने के अंदर योजना बनाए सरकार: सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को दिए फैसले में विवादित भूमि को हिंदुओं को देकर इस पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। अपने फैसले में कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह निर्देश भी दिया कि वो 3 महीने के अंदर योजना बनाए और मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करे।

ये भी पढ़ें— भव्य राम मंदिर के लिए अयोध्या ही नहीं इन जगहों पर भी हो रही तैयारी, मिलेंगे करोड़ों

नरेंद्र मोदी भी दे चुके हैं निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानून, गृह मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने और प्रस्तावित ट्रस्ट के तौर-तरीकों पर जल्द से जल्द काम करने को कह चुके हैं। इस बीच ट्रस्ट में जगह पाने को लेकर संतों और कई हिंदू संगठनों के बीच होड़ शुरू हो गई है। वहीं वीएचपी का मानना है कि राम मंदिर का निर्माण सरकारी पैसे के बजाए जनता के चंदे से होना चाहिए।

ऐसी है मंदिर निर्माण प्रक्रिया

अयोध्या जमीन अधिग्रहण एक्ट 1993 के तहत ट्रस्ट का गठन होगा। मंदिर के लिए यह आंतरिक और बाहरी हाते की जमीन को कब्जे में लेगा। इसी कानून के तहत केंद्र सरकार ने विवादित स्थल के इर्द-गिर्द की 67.7 एकड़ जमीन अधिगृहीत की थी। कुछ शर्तो के साथ इसी कानून से यह जमीन ट्रस्ट को सौंपी जा सकेगी। उस स्थिति में केंद्र सरकार के अधिकार बनने वाले ट्रस्ट में समाहित हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें—राम मंदिर के नाम पर जो लोग पैसा वसूल रहे हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए: विनय कटियार

अप्रैल माह की दो तारीख से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा

कुछ रिपोर्टो में ये बात सामने आ रही है कि राम मंदिर ट्रस्ट का रूप-स्वरूप देश के अन्य मंदिरों के ट्रस्ट जैसा ही होगा। इनमें सोमनाथ मंदिर, अमरनाथ श्राइन बोर्ड या माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का जैसा ही होगा। इस ट्रस्ट के सात सदस्यों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बतौर सदस्य शामिल हैं। माना जा रहा है कि प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण अगले साल दो अप्रैल को रामनवमी से शुरू हो जाएगा। नवमी तिथि मधु मास पुनीता..इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। ऐसे में जानकारों का मानना है कि अप्रैल माह की दो तारीख से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story