×

SC: अयोध्या पर आए फैसले से नाराज ओवैसी ने उगला जहर....

एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लमिन) नेता असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले असहमत है। अयोध्या पर आए फैसले पर ओवैसी ने कहा कि हम फैसले से संतुष्ट नहीं।

suman
Published on: 9 Nov 2019 8:57 AM GMT
SC: अयोध्या पर आए फैसले  से नाराज ओवैसी ने उगला जहर....
X

जयपुर: एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लमिन) नेता असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले असहमत है। अयोध्या पर आए फैसले पर ओवैसी ने कहा कि हम फैसले से संतुष्ट नहीं।

सुप्रीम कोर्ट वास्तव में सर्वोच्च है लेकिन अचूक नहीं है। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है, हम अपने हक के लिए लड़ रहे थे, हमें दान के रूप में 5 एकड़ जमीन की जरूरत नहीं है।5 एकड़ जमीन के इस प्रस्ताव को नहीं मानना चाहिए।

यह पढ़ें...अयोध्या: क्या हैं ASI के प्रमाण, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का बनाया आधार?

औवेसी ने मुस्लिम वकीलों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंनें अयोध्या केस लड़ा और अपना पक्ष रखा। हमें संविधान पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए विवादित जमीन रामलला को सौंपी है, और कहा है कि केंद्र सरकार एक ट्रस्ट बनाए जो मंदिर का निर्माण का काम करें। सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है।

जय श्री राम’ कहा इस भाजपा हिंदू नेता ने, फैसले पर दिया बड़ा बया

suman

suman

Next Story