कोरोना से बचना है तो इस नई दवा का नाम फौरन नोट कर लें,आयुष ने भी माना कारगर

आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी नये प्रोटोकॉल के मुताबिक जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे मरीजों के लिए आयुष-64 नाम की दवा दिए जाने की सलाह भी दी गई है।

Newstrack
Published on: 6 Oct 2020 1:27 PM GMT
कोरोना से बचना है तो इस नई दवा का नाम फौरन नोट कर लें,आयुष ने भी माना कारगर
X
उन्होंने ये भी कहा कि हमें टीकाकरण प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों और अन्य लॉजिस्टिक्स को राज्य औऱ केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनिंग देने की जरूरत है।  भारत कोरोना के वृद्धि पर रोक के लिए अपने प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देगा।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की डेथ हो रही हैं। इसके साथ ही नये केसों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मगंलवार को आयुष मंत्रालय ने इसके उपचार के लिए नई गाइड लाइन जारी की है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए आयुष दवाओं का नया प्रोटोकॉल जारी किया।

जिसके अंतर्गत अब उन विशेष दवाओं के नामों की जानकारी भी दी गई है, जिन्हें कोरोना मरीजों को देने से उन्हें ज्यादा लाभ मिलता है।

Corona Sample कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी की फोटो(सोशल मीडिया)

आयुष-64 को कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना गया

इनमें सबसे प्रमुख आयुष-64 को कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना गया है। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार है जब नई गाइडलाइन में कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों के लिए पोस्ट-कोविड प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। ऐसे लोगों के लिए भी आयुष-64 दवा और कुछ खास गाइड लाइन्स जारी किये गये हैं।

इस बारे में आयुष डॉक्टरों का कहना है कि इनका लाभ सभी मरीजों को मिले, इसके लिए नियमों में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है।

Ayush 64 TAB आयुष 64 दवा की फोटो(सोशल मीडिया)

उन्होंने बताया कि कोरोना के सभी मरीजों को एलोपैथी अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। लेकिन दिक्कत यह है कि यहां एलोपैथी के डॉक्टर आयुष दवाओं को मरीजों को देने में आनाकानी कर रहे हैं।

जिसका नुकसान ये हो रहा है कि अच्छे प्रोटोकॉल निर्धारित होने के बावजूद लोगों को ठीक से इन दवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

Corona Test अस्पताल में भर्ती मरीज की फोटो (सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…हाथरस कांड पहुंचा SC: जज करेंगे जांच-UP में राष्ट्रपति शासन, सब पर फैसला आज

इन चीजों का करें सेवन

आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे मरीजों के लिए आयुष-64 नाम की दवा दिए जाने की सलाह भी दी गई है।

जो लोग कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में रहते हैं ऐसे लोगों को संक्रमण से बचने के लिए रोजाना अश्वगंधा का 1-3 ग्राम पाउडर या 500 एमजी एक्सट्रैक्ट का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा गर्म पानी या दूध के साथ प्रतिदिन 10 ग्राम च्यवनप्राश का उपयोग करना चाहिए।

Milk दूध और च्यवनप्राश की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें…यूपी में रात भर बिजली गुल: कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, बिगड़ सकते हैं हालात

माइल्ड कैटेगरी के मरीजों के लिए उपयोगी बातें

आयुष मंत्रालय के मुताबिक जिन लोगों को हल्का बुखार है, गला खराब है, पतले दस्त आते हैं या खांसी जैसे हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, ऐसे लोगों को गुडुची, पीपली के एक्सट्रैक्ट्स दो बार देना चाहिए। इसके अलावा आयुष-64 की दवा के 500 एमजी के दो कैप्सूल 15 दिनों तक दिए जाने चाहिए।

नई प्रोटोकाल के तहत अब मरीजों के लिए विशेष प्रकार के योग की विधियों को भी बताया गया है। ये सभी एक्टिविटीज 45 मिनट, 30 मिनट के अन्तराल के साथ-साथ शाम को 15 मिनट के अलग सेशन रखने की एडवाइस दी गई है।

कोई भी आसन प्रशिक्षित योग शिक्षक की निगरानी में ही करना चाहिए। इन योग मुद्राओं में विभिन्न आसन, कपालभाति, प्राणायाम, श्वसन क्रिया और अन्य मुद्राएं सम्मिलित हैं।

Fever गले में तेज दर्द के बाद बुखार चेक करते हुए(फोटो: सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें…बिहार चुनाव: बदली स्थितियों से भाजपा हुई सतर्क, इस पार्टी से दूरी का लिया फैसला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story