×

परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

कोरोना संक्रमण के बीच आयी योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी की दवा कोरोनिल पर इसके लांच होने के साथ ही बड़ा विवाद हो चुका है।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 5:20 PM IST
परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को
X
परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच आयी योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी की दवा कोरोनिल पर इसके लांच होने के साथ ही बड़ा विवाद हो चुका है। बीते जून माह में कोरोनिल को लांच करते समय बाबा रामदेव ने दावा किया था कि इस दवा से कोरोना मरीजों को ठीक किया जा सकता है लेकिन आईसीएमआर की आपत्ति के बाद इस पर विवाद हो गया था।

ये भी पढ़ें:गधे के विवाद में गई जानः खेत में घुसने पर हुआ झगड़ा, घोंप दिया युवक के चाकू

परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

कोरोनिल को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा बताया था

हालांकि बाद में बाबा रामदेव ने कोरोनिल को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा बताया था। लेकिन बाजार में कोरोनिल की मांग को देखते हुए लग रहा है कि यह विवाद बाबा रामदेव के लिए फायदेमंद रहा। अब बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उनको रोज कोरोनिल के 10 लाख पैकेट के आर्डर मिल रहे है, जिसे वह पूरा नहीं कर पा रहे है।

बाबा रामदेव ने बताया कि...

एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत-वोकल फार लोकल में वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बाबा रामदेव ने बताया कि उनकी कंपनी को कोरोनिल की मांग को पूरा करने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी को कोरोनिल के रोजाना 10 लाख पैकेट के आर्डर मिल रहे है लेकिन कंपनी केवल एक लाख पैकेट की ही आपूर्ति कर पा रही है।

परेशान बाबा रामदेवः विवादों में रही कोरोनिल अब इसलिए नहीं दे पा रहे लोगों को

ये भी पढ़ें:भगोड़े माल्या की फाइल से गुम हुए कागजात, Supreme court ने टाल दी सुनवाई

योग गुरु ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोनिल की कीमत केवल 500 रुपये रखी है। उन्होंने कहा, दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के दौर में अगर इसकी अधिक कीमत अधिक रखी गई होती तो भी कंपनी आसानी से 5,000 करोड़ रुपये तक कमा सकती थी, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने और दवा को आम लोगों की पहुंच में रखने के लिए इसकी कीमत कम रखी गई। बाबा रामदेव ने कहा कि आज पतंजलि का गाय का घी एक ब्रांड बन गया है और यह करीब 1400 करोड़ रुपये का ब्रांड है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पतंजलि का व्यापार करीब साढे दस हजार करोड़ रुपये का है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story