TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बांग्लादेशी जहाज ने 1 मछुआरे को बचाया, 24 अब भी लापता

मंटूराम पाखिरा ने बताया कि बचाये गए मछुआरे की पहचान रबिंद्र नाथ दास के रूप में की गयी है। गहरे पानी में तैरते हुए उसे बांग्लादेशी जहाज ने देखा । यह जहाज म्यामां से बांग्लादेश लौट रहा था।

Roshni Khan
Published on: 11 July 2019 3:46 PM IST
बांग्लादेशी जहाज ने 1 मछुआरे को बचाया, 24 अब भी लापता
X

काकद्वीप: बंगाल की खाड़ी में पिछले हफ्ते प्रवेश करने के बाद लापता हुए 25 मछुआरों में से एक को बांग्लादेश के एक जहाज ने बचा लिया है । पश्चिम बंगाल के सुंदरबन विकास मंत्री मंटूराम पाखिरा ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी ।

ये भी देंखे:TikTok वीडियो आपको जेल पहुंचा सकता हैं, ना करें इनके जैसी गलती

पाखिरा ने बताया कि बचाये गए मछुआरे की पहचान रबिंद्र नाथ दास के रूप में की गयी है। गहरे पानी में तैरते हुए उसे बांग्लादेशी जहाज ने देखा । यह जहाज म्यामां से बांग्लादेश लौट रहा था।

इसके साथ ही शनिवार से लेकर अब तक 50 मछुआरे बचा लिये गए हैं।

पश्चिम बंगाल संयुक्त मछुआरा संगठन के बिजन मैती ने बांग्लादेश से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया कि जीवन रक्षक जैकेट पहने दास को बचाने के बाद चटगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

ये भी देंखे:‘विल यू मैरी मी’ पूछने के लिए यह शख्स पहुंचा 3000 फीट की ऊंचाई पर, गर्लफ्रेंड ने दिया ये जवाब

मंत्री ने बताया, ‘‘राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बावजूद मछुआरे अक्सर जीवन रक्षक जैकेट पहनने से बचते हैं । अगर वे ये एहतियात बरतते तो समुद्री दुर्घटनाएं कम की जा सकती हैं।’’

दास एफबी नयन पर सवार था, जिसका अबतक कोई अता पता नहीं है। 15 मछुआरे अब भी लापता हैं।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story