×

15 दिन बंद रहेंगे बैंक: अप्रैल में जल्द निपटाने हो बैंक के काम, तो देखें ये लिस्ट

अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। कल यानी 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 खत्म हो रहा है। तो ऐसे में वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन होने की वजह से ग्राहकों के बचे हुए काम न तो 31 मार्च को और न ही 1 अप्रैल को हो पाएगें। अब इसके बाद अप्रैल में किस दिन आप अपना बैंक का काम करें, चलिए आपको बताते हैं।

Newstrack
Published on: 30 March 2021 5:25 AM GMT
15 दिन बंद रहेंगे बैंक: अप्रैल में जल्द निपटाने हो बैंक के काम, तो देखें ये लिस्ट
X
साल के चौथे महीने यानी अप्रैल में बैंकों से ताल्लुक  रखने वाले ध्यान दें। इस महीने में शुरूआत ही से बैंकों की छुट्टियां हो रही हैं। जिसके चलते अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली: साल के चौथे महीने यानी अप्रैल में बैंकों से ताल्लुक रखने वाले ध्यान दें। इस महीने में शुरूआत ही से बैंकों की छुट्टियां हो रही हैं। जिसके चलते अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। कल यानी 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 खत्म हो रहा है। तो ऐसे में वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन होने की वजह से ग्राहकों के बचे हुए काम न तो 31 मार्च को और न ही 1 अप्रैल को हो पाएगें। अब इसके बाद अप्रैल में किस दिन आप अपना बैंक का काम करें, चलिए आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें...महाभयानक हालात: खतरे में महाराष्ट्र-दिल्ली, दोगुनी तेजी से मामलों में बढ़ोत्तरी

अप्रैल में इस साल महीने के 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसकी वजह से बैंक ग्राहकों को छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक होगा, जिससे आपका समय व्यर्थ न हो और कोई जरूरी काम भी न रूके। तो ये देखिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट...

बैंक छुट्टियों की लिस्ट :

1 अप्रैल - गुरुवार - ओडिशा डे/बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग

2 अप्रैल - शुक्रवार - गुड फ्राइडे

4 अप्रैल - रविवार- ईस्टर

5 अप्रैल - सोमवार - बाबू जगजीवन राम जयंती

6 अप्रैल - मंगलवार - तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव

10 अप्रैल - दूसरा शनिवार

11 अप्रैल - रविवार

13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल

14 अप्रैल - बुधवार - डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू

15 अप्रैल - गुरुवार - हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल

16 अप्रैल - शुक्रवार - बोहाग बिहू

18 अप्रैल - रविवार

21 अप्रैल - मंगलवार - राम नवमी, गरिया पूजा

24 अप्रैल - चौथा शनिवार

25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती

ऐसे में आने वाली 13 अप्रैल को तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी। इसी तरह से आगे भी लिस्ट के मुताबिक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं वैक्सीन की एक डोज

Newstrack

Newstrack

Next Story