×

फिर बैंकों का बदला समय! अभी जान लें, नहीं तो बाद में होगी दिक्कत

आज यानि शुक्रावार से कई बैंकों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग बदल रही है। कई बैंकों ने शुक्रवार को नया समय लागू करने की घोषणा कर दी है जबकि कुछ बैंक आगे के कुछ दिनों में समय तय कर लेंगे।

Shreya
Published on: 1 Nov 2019 2:58 PM IST
फिर बैंकों का बदला समय! अभी जान लें, नहीं तो बाद में होगी दिक्कत
X
फिर बैंकों का बदला समय! अभी जान लें, नहीं तो बाद में होगी दिक्कत

नई दिल्ली: आज यानि शुक्रावार से कई बैंकों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग बदल रही है। कई बैंकों ने शुक्रवार को नया समय लागू करने की घोषणा कर दी है जबकि कुछ बैंक आगे के कुछ दिनों में समय तय कर लेंगे।

बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया टाइमटेबल

जहां कई बैंक अभी अपना टाइमटेबल नहीं तय कर पाए हैं तो वहीं बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे शहर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सेवा देने का नोटिस लगा दिया है। मौजूदा समय में बैंक की शाखाएं क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग समय पर खुलती और बंद होती थीं। वहीं पब्लिक सेक्टर के बैंक नया टाइम टेबल तैयार कर रहे हैं। बैंकों का ये नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp जासूसी मामले में गरमाई सियासत, राहुल -अखिलेश ने कही ये बात

अभी बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक कामकाज होता है, लेकिन दोपहर 3:30 बजे तक ही पैसों का लेनदेन होता है। नए टाइमटेबल के मुताबिक तीन समय तय हुए हैं। रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुलेगा। वहीं व्यवसायिक इलाकों में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक कामकाज होगा। जिसमें ग्राहकों को 11 बजे से 5 बजे तक सेवा दी जाएगी।

अन्य इलाकों या ऑफिस एरिया में सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक बैंकिंग कामकाज का समय रहेगा। वहीं ग्राहकों के लिए सेवा 4 बजे तक ही जारी रहेगी। बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की शाखाएं ग्राहकों की श्रेष्ठता के हिसाब से खुलनी चाहिए। इसलिए बैंकों में तीन तरह टाइम टेबल लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें: जमीन पर आ गए बादल: देखेंगे ये नजारा तो कहेंगे गजब..

Shreya

Shreya

Next Story