×

Bomb Blast Threat in Punjab: 6 रहस्यमयी चिठ्ठियां पुलिस के लिए चुनौती, 7 जून को 10 जगह बम बलास्ट की धमकी

Bomb Blast Threat in Punjab: धमकी देने वाली चिठ्ठियों में लिखा गया है कि आपको जानकर खुशी होगी कि 7 जून 2023 को बठिंडा शहर में 10 जगहों पर बम ब्लास्ट होने वाले हैं। सारा सामान पहुंच गया है।

Jugul Kishor
Published on: 20 May 2023 4:16 PM IST
Bomb Blast Threat in Punjab: 6 रहस्यमयी चिठ्ठियां पुलिस के लिए चुनौती, 7 जून को 10 जगह बम बलास्ट की धमकी
X

Bomb Blast Threat in Punjab: पंजाब के बठिंडा जनपद में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। पुलिस को 6 धमकी भरी चिठ्ठियां भेजी गई हैं, जिनमें 7 जून को बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। बम ब्लास्ट की धमकी भरी चिठ्ठियां मिलने से पुलिस प्रसाशन में हडकंप मच गया है। पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पोस्टमैन के जरिए भेजी गई चिठ्ठियां

बठिंडा के एसएसपी गुरमात खुराना के मुताबिक ये धमकी भरी 6 चिठ्ठियां राजनीतिक नेताओं, अधिकारिओं, व्यापारियों को भेजी गई हैं। जिसमें एक कॉपी ऑरिजनल और बाकी पांच फोटो कॉपी हैं। एसएसपी ने कहा कि ये सभी चिठ्ठियां पोस्टमैन के जरिए भेजी गई हैं। इन चि़ठ्ठियों में धमाके करने की जगह भी लिखी गई है। इसमें लिखा गया है कि 7 जून को इन 10 जगहों पर बम ब्लास्ट किए जाएंगे। जिसके लिए सामान पहुंचा दिया गया है।

बठिंडा एसएसपी ने लोगों से की ये अपील

एसएसपी गुरनीत खुराना ने बठिंडा के लोगों से अपील की है कि पूरे जिले में कोई भी संदिग्ध चीज दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। बता दें कि इससे पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी 26 जनवरी को धमकी दी थी कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराएंगे तो उनके ऊपर हमला किआ जाएगा। आतंकी पन्नू ने बठिंडा में जगह-जगह खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखवाए थे।

जाने चिठ्ठी में क्या लिखा गया?

धमकी देने वाली चिठ्ठियों में लिखा गया है कि आपको जानकर खुशी होगी कि 7 जून 2023 को बठिंडा शहर में 10 जगहों पर बम ब्लास्ट होने वाले हैं। सारा सामान पहुंच गया है। अब यह सिर्फ पुलिस और सेना के बीच की बात नहीं रह गई है। अब बठिंडा को केवल भगवान ही बचा सकते हैं। अगर कोई रोक सकता है तो रोक ले। हम पंजाब में हिंदू मुसलान को नहीं रहने देंगे। मुझे पकड़ कर दिखाओ। खालिस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story