TRENDING TAGS :
शुरू हुआ ट्वीट वॉर: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव दिखे ये दिग्गज नेता
दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसकी तारिक भी आ गई है। एक बार फिर 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा पर आम आदमी पार्टी राज करना चाहती है लेकिन बीजेपी दिल्ली की सत्ता अपने हाथ में लेना चाहती है।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसकी तारिक भी आ गई है। एक बार फिर 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा पर आम आदमी पार्टी राज करना चाहती है लेकिन बीजेपी दिल्ली की सत्ता अपने हाथ में लेना चाहती है। इसी लाइन में पिछली बार मिली करारी हार को भुलाकर कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:मिलेंगे करोड़ों: जरा चेक करें लें, इन फॉलोवर्स में आपका नाम है या नहीं
चुनावों को देखते हुए एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की कमियां निकालने में लगी हुई हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इस बार के चुनाव में मतदाता उनके काम के आधार पर ही उन्हें वोट दें, वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि AAP ने पांच सालों में कोई काम नहीं किया है केवल जनता को गुमराह किया है। इसके बाद दोनों पार्टी के नेताओं के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है।
भाई @ManojTiwariMP जी हरियाणा में उप मुख्यमंत्री को बिना बिजली के काम करना पड़ता है दिल्ली में आप हज़ार यूनिट फ़्री देने की फेंक रहे हैं कम से कम अपने राज्यों में बिजली तो पूरी दे दो भाजपाईयों फ़्री का सपना मत देखो “तुमसे न हो पायेगा” https://t.co/YBDtj0rkkX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 9, 2020
आपको बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने ट्विट कर कहा, 'भाई मनोज तिवारी जी हरियाणा में उप मुख्यमंत्री को बिना बिजली के काम करना पड़ता है। दिल्ली में आप हज़ार यूनिट फ़्री देने की फेंक रहे हैं। कम से कम अपने राज्यों में बिजली तो पूरी दे दो। भाजपाइयों फ़्री का सपना मत देखो 'तुमसे न हो पाएगा।'
हरियाणा, UP में आप बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं से प्रति परिवार कितने रुपए फ़ायदा पहुँचा रहे हैं? https://t.co/MBVr9FHKjZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 9, 2020
संजय सिंह के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हरियाणा, यूपी में आप बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं से प्रति परिवार कितने रुपये का फ़ायदा पहुंचा रहे हैं?
@ArvindKejriwal जी.. आप अपने 5 साल की सरकार में जो भी देने का क्लेम कर सकते हैं करें।। उसका minimum 5 गुना देगी @BJP4Delhi सरकार में आने पर फ़रवरी से ही.. aap सीधे ये बतायें कि दिल्ली की जनता को क्या दिया 5 सालो में टोटल फ़ायदा प्रति परिवार ?? https://t.co/0mezZyd9zm
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 8, 2020
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी।आप अपने 5 साल की सरकार में जो भी देने का क्लेम कर सकते हैं करें। उसका पांच गुना दिल्ली बीजेपी की सरकार आने वाले फरवरी से देगी। आप सीधे ये बताएं कि 5 साल में आपने दिल्ली की जनता को क्या दिया और प्रति परिवार टोटल कितना फायदा हुआ?
हमसे 5 गुणा सब्सिडी देंगे? मतलब?
200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे?
ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए? https://t.co/KfaEmEpy9K
ये भी पढ़ें:CAA कैंपेन: कल बीजेपी चलाएगी सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में जागरूकता आभियान
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2020
मनोज तिवारी के ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमसे 5 गुना सब्सिडी देंगे? मतलब? 200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे? ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए?
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा, दिल्ली चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को कैसे सत्ता से दूर रखा जाए, इस पर काम करेंगे।