ऑपरेशन ब्लू स्टार: अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड मिलना क्या आतंकी साजिश का हिस्सा है?

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से चार दिन पहले पंजाब के अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गए। प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत हरकत में आ गए

Aditya Mishra
Published on: 2 Jun 2019 12:33 PM GMT
ऑपरेशन ब्लू स्टार: अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड मिलना क्या आतंकी साजिश का हिस्सा है?
X
फ़ाइल फोटो

चंडीगढ़: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से चार दिन पहले पंजाब के अमृतसर में दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गए।

ये भी पढ़ें...अमृतसर: पुलिस ने जब्त किए दो हैंड ग्रेनेड, दोनों शख्स मौके से फरार

प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत हरकत में आ गए। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। प्रदेश भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व बीएसएफ के जवान तैनात करके हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...बीजेपी का बड़ा दांव, अमृतसर से क्रिकेटर हरभजन सिंह को उतारने की तैयारी

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम गश्त पर थी। राजासांसी में दो बाइक सवार युवकों पर कर्मियों की नजर पड़ी। टीम ने उन्हें रोका तो वे बाइक भगाने लगे। इस दौरान पीछे बैठे युवक के हाथ से बैग छूट गया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से हैंड ग्रेनेड मिले, लेकिन दोनों युवक भाग गए।



ये भी पढ़ें...जानिए क्या होता है सुपरसोनिक बूम, जिसकी आवाज से दहल गया अमृतसर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story