×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नए साल में करें भारत दर्शन: चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन जगहों की कराएगी यात्रा

इस कोरोना काल की वजह से लोग अपने ही घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए है। जिसके चलते वह अब बस नए साल का इंतज़ार कर रहे हैं ताकी जल्दी वह कही यात्रा पर जा सके। अब रेलवे इस नए साल में रेल यात्रियों के लिए भारत दर्शन करने के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है।

Monika
Published on: 11 Dec 2020 10:19 PM IST
नए साल में करें भारत दर्शन: चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन जगहों की कराएगी यात्रा
X
नए साल में करें भारत दर्शन, चलेगी स्पेशल ट्रेन, कराएगी इन जगहों की यात्रा

इस कोरोना काल की वजह से लोग अपने ही घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए है। जिसके चलते वह अब बस नए साल का इंतज़ार कर रहे हैं ताकी जल्दी वह कही यात्रा पर जा सके। अब रेलवे इस नए साल में रेल यात्रियों के लिए भारत दर्शन करने के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है।

8 दिनों में इन जगहों की यात्रा

8 दिनों के अन्दर 4 ज्योर्तिलिंगों और गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराने की योजना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने बनाई है।

आपको बता दें, 10 से 18 जनवरी के बीच वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ ज्योर्तिलिंग, द्वारकाधीश मंदिर सहित नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के साथ ही साबरमती आश्रम भी यात्रियों को घुमाया जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है ।

खर्च होंगे इतने रूपये

इस 8 दिनों के पैकेज में प्रतियात्री 8505 रुपये टिकट रखा गया है। टिकट में नाश्ता, दोपहर का भोजन रात का भोजन शामिल है। बता दें, कि यात्रियों को ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में सफर कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें… गोरखपुर: योगी सरकार का ऐलान, पूर्वांचल बनेगा देश का समृद्धतम क्षेत्र

हर दिन नई जगह

यह 10 जनवरी की सुबह 6 बजे भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन 4 ज्योर्तिलिंग की यात्रा पर निकलेगी। 11 जनवरी को उज्जैन जहा दो दिन एक रात रूककर 14 जनवरी को केवडिया, 15 जनवरी को सोमनाथ, 16 जनवरी को द्वारका और 17 जनवरी की सुबह साबरती पहुंचकर उसी दिन शाम को बनारस के लिए वापस होगी। 18 की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री को पहुंचा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पीलीभीत: शराबी बारातियों ने मचाया बवाल, दुल्हन ने लिया ये फैसला, रह जाएंगे दंग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story