TRENDING TAGS :
MP में अस्पताल की लापरवाही: होमगार्ड जवान की मौत, 48 घंटे टॉयलेट में पड़ा रहा शव
भोपाल में जेपी अस्पताल के कोविड वार्ड के टॉयलेट में होमगार्ड के शव मिलने से कोहराम मच गया है। टॉयलेट में होमगार्ड के शव मिलने से अस्पताल की अव्यवस्था और वहा काम कर रहे स्टाफ की गैर ज़िम्मेदारी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
भोपाल: भोपाल में जेपी अस्पताल के कोविड वार्ड के टॉयलेट में होमगार्ड के शव मिलने से कोहराम मच गया है। टॉयलेट में होमगार्ड के शव मिलने से अस्पताल की अव्यवस्था और वहा काम कर रहे स्टाफ की गैर ज़िम्मेदारी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ड्यूटी पर मजूद मौजूद 5 से 6 लोग
बता दें, जेपी ज़िला अस्पताल के कोविड वॉर्ड में एक साथ 5 से 6 कर्मचारी ड्यूटी पर मजूद रहते हैं। वार्ड ब्वॉय, आया के साथ तीन डॉक्टर्स। इन सबके ड्यूटी पर मौजूद रहने के बाद भी वॉर्ड में भर्ती होमगार्ड जवान कैसे गायब हो गया, किसी को इस बात की खबर नहीं। कैसे वो कोविड वॉर्ड से निकला किसी को इस बात की नहीं पड़ी।
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी तबीयत
दरअसल, होमगार्ड जवान पुष्पराज गौतम को भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड वैक्सीन लगने के दो दिन बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। पेट फूलने और दर्द होने पर परिवार ने उन्हें शनिवार को यहां भर्ती कराया था। लेकिन रात बजे परिवार से उसका संपर्क नहीं हुआ। वह अचानक ही लापता हो गया। लापता होने पर होमगार्ड के पिता ने सोमवार शाम हबीबगंज थाने में पुष्पराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर 24 घंटे बाद मंगलवार शाम को बाथरूम में उनकी लाश मिली थी।
ये भी पढ़ें : सियासी घमासान के बीच संजय राउत की डिनर पार्टी, बीजेपी सांसदों को भेजा न्योता
कर्मचारियों का ये कहना
वॉर्ड में तैनात कर्मचारियों का कहना था कि हर 2 से 3 घंटे में अस्पताल के कोविड वार्ड के टॉयलेट की साफ सफाई होती है। पेशेंट के टॉयलेट से आने के बाद भी टॉयलेट की सफाई होती है। ऐसे में सीधे यही बात सामने आ रही है कि टॉयलेट की सफाई 24 से 48 घंटे तक नहीं की गयी थी। अगर होती तो होमगार्ड जवान वहां पड़ा मिलता।
वही होमगार्ड जवान के परिवार का कहना है कि टॉयलेट की सफाई 2 दिन से सफाई नहीं हुई। टॉयलेट के ऊपर छत भी नहीं थी। वहीं डॉक्टरों की ड्यूटी के दौरान भी लापरवाही देखने मिली। कोविड वार्ड के अंदर और बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन फिर से: राज्यों में हालात बेकाबू , सरकार ने लिया फैसला