×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

2024 से पहले ओडिशा में पक रही खिचड़ी ! अमित शाह बोले- 'हमने डैम, ब्रिज, पुलिया से NH तक पर काम किया, नवीन बाबू भी...

Odisha News: गृहमंत्री अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, विकास योजनाओं के बहाने ही नेताओं की नजदीकियां बढ़ रही हैं। शाह ने भी भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जमकर तारीफ की। जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 5 Aug 2023 4:14 PM IST
2024 से पहले ओडिशा में पक रही खिचड़ी ! अमित शाह बोले- हमने डैम, ब्रिज, पुलिया से NH तक पर काम किया, नवीन बाबू भी...
X
अमित शाह और नवीन पटनायक (Social Media)

Amit Shah in Odisha : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (05 अगस्त) से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) से उनकी मुलाकात को सियासी चश्मे से भी देखा जा रहा है। राजधानी भुवनेश्वर में उन्होंने कहा, 'देश का विकास राजमार्ग से जुड़ा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्ष में राजमार्ग (Highway) के विकास के लिए बहुत काम किया है। राजमार्ग विकास के लिए आधारभूमि के क्षेत्र में तेजी से काम किया गया है।'

गृह मंत्री शाह ने शनिवार को भुवनेश्वर लोक सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर दोनों नेताओं की काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई। ज्ञात हो कि, अटल बिहारी वाजपेयी की NDA सरकार में नवीन पटनायक भी मंत्री रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद को राज्य की राजनीति तक ही सीमित रखा है।

761 Cr. की लागत से बना है फोरलेन

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, कि 'कामाख्यानगर-डुबुरी चार लेन 51 किलोमीटर का रास्ता 761 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इस खंड में दो बड़े पुल, 7 छोटे पुल, 7 अंडरपास, दो जानवरों के लिए अंडरपास और 1.73 किलोमीटर लंबे बाईपास आदि शामिल हैं।' उन्होंने आगे कहा, इस खंड से जंगली जानवरों के सुरक्षित मार्ग को ध्यान में रखते हुए, 160 मीटर और एक अन्य 80 मीटर जानवरों के अंडरपास का भी निर्माण किया गया है। यह राजमार्ग कामख्यानगर और डुबुरी को जोड़ने वाला यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 53 (NH-53), जिसकी लंबाई 51 किलोमीटर है।

'हमने डैम, ब्रिज, पुलिया से NH तक पर काम किया'

अमित शाह ने आगे कहा, 'कालाहांडी (Kalahandi) के मोटर से बैनर वाया लड्डू गांव तक 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण 34 करोड़ रुपये की लगत से किया गया है। इससे भी आधारभूत संरचना इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) का विकास होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बिजली उत्पादन, डैम, ब्रिज, पुलिया या राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के जरिए गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ना हो, ये सब कार्य 9 वर्ष में किया गया है।'

29 किमी प्रतिदिन की रफ़्तार से बना रहे सड़क

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, 'देश के कोने-कोने में हाईवे निर्माण की गति काफी तेज है। हमारी सरकार ने इस दिशा में काफी काम किया। उन्होंने कहा, ओडिशा के लोगों को बताना चाहता हूं कि 2014-15 में एक दिन में जहां 12 किलोमीटर मार्ग बनते थे, वह 2021-22 में 29 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से बन रहे। इससे स्वाभाविक रूप से आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी। शाह ने कहा, ओडिशा में कई परियोजनाएं स्थापित की गई हैं।'

पटनायक सरकार की जमकर प्रशंसा की

अमित शाह ने आगे कहा कि, 'आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के क्षेत्र में नवीन बाबू (नवीन पटनायक) ने पूरे देश के सामने उदाहरण पेश किया है। गृहमंत्री ने आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए कहा कि, 'केंद्र एवं राज्य मिलकर काम करें तो आपदा को भी परास्त किया जा सकता है। ये बात नवीन बाबू ने प्रमाणित की है।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story