TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

Deepak Raj
Published on: 11 Jan 2020 4:51 PM IST
दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
X

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन बचे हैं और कांग्रेस को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके मिल चुके हैं। इस हफ्ते में पूर्व विधायक शोएब इकबाल के बाद अब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव भी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

रिठाला विधानसभा से भी चुनाव लड़ चुके हैं

जगदीप यादव शविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि जगदीश ने 2015 में रिठाला से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव: सोनिया गांधी के आवास पर आज कांग्रेस CEC की बैठक

जगदीप यादव आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

जगदीप यादव से पहले कांग्रेस के नेता और दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शोएब इकबाल गुरुवार को मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

मटियामहल के पूर्व विधायक इकबाल के अलावा, एमसीडी के दो कांग्रेस पार्षद आले मोहम्मद इकबाल और सुल्ताना आबाद भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। शोएब इकबाल पांच बार विधायक रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के होने हैं और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें-JNU हिंसा में नाम आने पर बोलीं आइशी घोष, दिल्ली पुलिस से नहीं डरती

डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं इकबाल

2003 से 2008 तक वे दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उन्हें मटिया महल सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

ये भी पढ़ें-छपाक फिल्म: पीड़िता के वकील को क्रेडिट वाली याचिका दिल्ली HC से खारिज

शोएब इकबाल भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शोएब इकबाल को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शोएब अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

पांच बार विधायक रह चुके हैं

इकबाल ने दिल्ली में अपना पहला विधानसभा चुनाव 1993 में जनता दल के टिकट पर लड़ा। बाद में वह जदयू में शामिल हो गए और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा का नेतृत्व किया। वह मटिया महल विधानसभा सीट से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013 में पांच बार चुनाव जीते।

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति

वह 2003 से 2008 तक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के रूप में भी काम कर चुके हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के आसिम अहमद खान ने हराया था।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story