×

आज सरकार का बड़ा फैसला! इस दिवाली मौजा-ही-मौजा, यहां जाने पूरी डीटेल

इस दिवाली केंद्र सरकार किसानों के लिए शानदार तोहफे की घोषणा कर सकती है। जीं हां बुधवार को होने वाली केन्द्रीय कैबिनेट मीटिंग में सरकार रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मतलब की एमएसपी को मंजूरी दे सकती है।

Vidushi Mishra
Published on: 23 Oct 2019 12:50 PM IST
आज सरकार का बड़ा फैसला! इस दिवाली मौजा-ही-मौजा, यहां जाने पूरी डीटेल
X

नई दिल्ली : इस दिवाली केंद्र सरकार किसानों के लिए शानदार तोहफे की घोषणा कर सकती है। जीं हां बुधवार को होने वाली केन्द्रीय कैबिनेट मीटिंग में सरकार रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मतलब की एमएसपी को मंजूरी दे सकती है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, गेंहू के एमएसपी में 85 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि बाजार के मूल्य में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी मुमकिन है।

यह भी देखें... बाढ का प्रचंड रूप: ये राज्य तबाही की कगार में, खतरे में जन-जीवन

सरकार द्वारा किसानों के लिए तोहफे-

किसानों के लिए रबी फसलों के न्यून्तम समर्थन मूल्य को मंजूरी संभव।

इसके साथ ही गेंहू के समर्थन मुल्य में 85 रुपये की बढ़ोतरी संभव।

लगभग 4.6 % गेंहू के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी। गेंहू का समर्थन मुल्य 1840 रुपये से बढ़कर 1925 रुपये हो सकता है।

बाजरे के समर्थन मुल्य में भी 85 रुपये बढ़ोतरी।

इससे सरकार को अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

यह भी देखें... प्रतापगढ़ में 50 हजार का इनामिया डकैत बब्लू पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

ये है मौजूदा और अनुमानित दाम

चल रहे गेंहू के दाम 1840 रुपए है जो 1925 रुपए पर पहुंच सकता है।

बाजरा 1440 रुपए में है जो 1525 रुपए पर पहुंच सकता है।

मसूर 4400 रुपए से 4800 रुपए हो सकती है।

सनफ्लावर 4945 रुपए से 5215 रुपए पहुंचना संभव।

चना 4620 रुपए से 4875 रुपए होना संभव।

सरसों का 4200 रुपए है जो 4425 रुपए पहुंच सकता है।

यह भी देखें... भोपाल: वन विहान नेशनल पार्क में BA की छात्रा से रेप

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story