×

Railway पर बड़ा फैसला: हो सकता है इसका निजीकरण, बेचने पर चल रहा विचार

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है कि रेलवे का आगे भी विनिवेश को लेकर बड़ा प्लान है।

Newstrack
Published on: 3 Aug 2020 3:22 PM IST
Railway पर बड़ा फैसला: हो सकता है इसका निजीकरण, बेचने पर चल रहा विचार
X

नई दिल्ली: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है कि रेलवे का आगे भी विनिवेश को लेकर बड़ा प्लान है। पिछले 2 साल में करीब 4 कंपनियां लिस्ट करवाने के बाद फिर से रेलवे में विनिवेश को लेकर प्लान है। इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय से बातचीत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि, ''CONCOR के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है आगे Railtel में भी विनिवेश किया जाएगा। CONCOR को लेकर DIPAM ने काम शुरू कर दिया है। CONCOR पर GoM का गठन भी हो गया है। कुछ दिन में विनिवेश पर निर्णय की उम्मीद है।''

ये भी पढ़ें:चाइनीज स्पॉन्सरों को IPL में शामिल करने का फैसला निंदनीय, केंद्र कदम उठाए- स्वदेशी जागरण मंच

डिमांड के हिसाब से चलेंगी ट्रेनें

चेयरमैन विनोद ने कहा कि ''रेलवे इस वक्त सबसे ज्यादा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने पर दे रही है। रेलवे का डिमांड के हिसाब से ट्रेन चलाने का लक्ष्य है। ज्यादा डिमांड वाले रूट पर मल्टी ट्रैकिंग कर रहे हैं। सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बना रहे हैं। 2-3 साल में वेटिंग लिस्ट की जरूरत खत्म कर देंगे। अगले 2-3 साल में डिमांड के हिसाब ट्रेन दे पाएंगे।''

ये भी पढ़ें:बारिश का हाई अलर्ट: इन राज्यों में बाढ़ की आशंका, IMD ने दी चेतावनी

आगे ये भी बताया कि Concor के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी। उन्हों ने कहा, कंपनी के साथ लैंड लाइसेंस फी का मुद्दा भी सुलझा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story