×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जर्मनी की यह बड़ी कंपनी चीन छोड़ यूपी आने की तैयारी में

कासा एवज जिम्ब द्वारा चीन के दोंगजुआन में पेनेसुएला कंपनी को लाइसेंस देकर अपनी ब्रांड का उत्पादन कराया जा रहा था, कोरोना के बाद उत्पादन बंद हो गया है, अब कंपनी चीन में काम करने की इच्छुक नहीं है और काम बंद है। आगरा की जूता कंपनी आईट्रैक के पास कासा एवज जिम्ब कंपनी का लाइसेंस है।

SK Gautam
Published on: 19 May 2020 4:42 PM IST
जर्मनी की यह बड़ी कंपनी चीन छोड़ यूपी आने की तैयारी में
X

लखनऊ: कोरोना वायरस के फैलाने के लिए दुनिया के कई देश चीन को जिम्मेदार मान रहे है। इसीलिए, चीन में स्थापित कई देशों की कंपनियां अब चीन छोड़ कर अन्य किसी देश में अपना नया ठिकाना बनाने पर विचार कर रही है। इन कंपनियों को सस्ती मजदूरी, ज्यादा सुविधायें और कम से कम कागजी कार्यवाही वाले देश की तलाश है।

चीन की यह कंपनी उत्तर प्रदेश के आगरा में शिफ्ट हो रही

इनमें से कई कंपनियों की नजरें भारत की ओर भी है। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। जर्मनी की मशहूर फुटवियर कंपनी कासा एवज जिम्ब चीन से अपना कारोबार समेट कर उत्तर प्रदेश के आगरा में शिफ्ट हो रही है। कासा एवज जिम्ब ने भारत के उत्तर प्रदेश की फुटवियर कंपनी आईट्रैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार भी कर लिया है।

कासा एवज जिम्ब द्वारा चीन के दोंगजुआन में पेनेसुएला कंपनी को लाइसेंस देकर अपनी ब्रांड का उत्पादन कराया जा रहा था, कोरोना के बाद उत्पादन बंद हो गया है, अब कंपनी चीन में काम करने की इच्छुक नहीं है और काम बंद है। आगरा की जूता कंपनी आईट्रैक के पास कासा एवज जिम्ब कंपनी का लाइसेंस है।

ये भी देखें: भैया लॉकडाउन क्या न कराए, अब डॉक्टर साहब बन गए नाई

यूपी के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा

फिलहाल, जर्मनी की जूता कंपनी कासा एवज जिम्ब की शासन से वार्ता चल रही हैं, वे चीन में उत्पादन बंद कर आगरा में उत्पादन शुरू करना चाहती है, यहां सुविधाएं मिलने पर उत्पादन शुरू हो सकता है। इस संबंध में यूपी के लघु उद्योग राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने कहा कि कासा एवज जिम्ब के इस प्रकार के निवेश से बहुत खुश है। इससे यूपी के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

शासन से बात चल रही है

कासा एवज जिम्ब कंपनी के साथ करार करने वाली भारत की कंपनी आईट्रैक इंडस्ट्रीज के सीईओ आशीष जैन का कहना है कि वह पहले भी भारत में कंपनी के लिए काम करते रहे है। चीन में कोरोना संक्रमण के बाद कंपनियां काम नहीं कर पा रही हैं, कासा एवज आगरा में काम शुरू करना चाह रही है, इसके लिए शासन से बात चल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के भारत में आने से करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार का लाभ होने की उम्मीद है।

ये भी देखें: अभी-अभी समाजवादी पार्टी के इस दिग्गज नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या

घुटने, कमर दर्द तथा जोड़ों के दर्द को दूर करता है यह फुटवियर

बता दें कि जर्मनी की कासा एवज जिम्ब स्वास्थ्य के अनुकूल फुटवियर बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। वर्ष 2019 में बाजार में उतरी इस कंपनी ने बहुत जल्द ही अपनी साख बना ली और दुनिया के सभी प्रमुख बाजारों में मौजूदगी दर्ज करा ली है। पैरों के लिए आरामदेह और घुटने, कमर दर्द तथा जोड़ों के दर्द जैसी परेशानियों में आराम देने वाले फुटवियर का निर्माण करती है। कंपनी के पूरी दुनिया के करीब 80 देशों में करीब 10 करोड़ ग्राहक होने का दावां है। इसका वान वेल्क्स ब्रांड पूरी दुनिया में मशहूर है। कंपनी अपने उत्पाद को आन लाइन भी बेंचती है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story