TRENDING TAGS :
बड़ी खुशखबरी: बैंक ग्राहकों को मिला तोहफा, अब मिलेगा लोन में फायदा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए नई दर एक सितंबर 2019 से प्रभावी होगीं। मौजूदा समय में रेपो रेट से लिंक्ड रिटेल लोन का फायदा नए ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, जल्द मौजूदा ग्राहकों के लिए भी इसे लागू किया जाएगा।
नई दिल्ली : बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा है। जीं हां एसबीआई की तरह इस बैंक ने भी अपने लोन को रेपो रेट से जोड़ दिया है। इससे ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन की ईएमआई कम हो जाएगी। इस बात का मतलब आसान शब्दों में समझतें हैं- आरबीआई के ब्याज दरें घटाने पर तुरंत आपकी ईएमआई कम हो जाएगी। वहीं, ब्याज दरें बढ़ाने पर ईएमआई महंगी हो जाएगी।
यह भी देखें... आतंकी संग इमरान: बेनकाब हुआ झूठा पाकिस्तान, जगह-जगह दिखे ऐसे पोस्टर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए नई दर एक सितंबर 2019 से प्रभावी होगीं। मौजूदा समय में रेपो रेट से लिंक्ड रिटेल लोन का फायदा नए ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, जल्द मौजूदा ग्राहकों के लिए भी इसे लागू किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि ज्यादातर बैंक रेपो रेट और अन्य कारकों से जुड़े लोन प्रॉडक्ट पेश करेंगे। इससे आवास, वाहन और रिटेल लोन के लिए ईएमआई घटेंगी।
ग्राहकों को खुश करने लिए बैंक अपना रहें ये नियम
बैंक ने कहा है कि वह पहले ही होम लोन इंट्रेस्ट रेट को रेपो रेट से जोड़ चुकें है।
यह भी देखें... काल गर्ल बनेंगी मेयर: मिशाल है ये हर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि रिटेल लोन की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़कर बैंक ब्याज दर से जुड़े लाभ को सीधे ग्राहकों को पहुंचाएंगे।
इसके साथ ही बता दें कि रेपो रेट से लोन की ब्याज दर जुड़ने के बाद रेपो रेट में आरबीआई द्वारा जब-जब बदलाव होगा, लोन की ब्याज दर भी बदलेगी।