×

मुस्लिमों की शादी पर संकट: एक से ज्यादा निकाह को चुनौती, शरीयत कानून पर सवाल

भारत की सर्वोच्च अदालत में मुस्लिमों के शरीयत कानून को लेकर चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में दलील दी कि किसी एक समुदाय को एक से अधिक विवाह की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

Shivani
Published on: 5 Dec 2020 10:01 AM IST
मुस्लिमों की शादी पर संकट: एक से ज्यादा निकाह को चुनौती, शरीयत कानून पर सवाल
X

नई दिल्ली: मुस्लिम पुरुषों को एक से ज्यादा निकाह करने की इजाजत को लेकर अब कोर्ट में चुनौती दी गयी है। दरअसल, शरीयत में मुस्लिम पुरुषों को एक पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी करने की अनुमति होती हैं। हालंकि शरीरत के इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गयी है। जिसमे इस कानून को असंवैधानिक लागू करने की मांग की गयी है।

मुस्लिम पुरुषों को बहुविवाह की इजाजत पर कोर्ट में चुनौती

भारत की सर्वोच्च अदालत में मुस्लिमों के शरीयत कानून को लेकर चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में दलील दी कि किसी एक समुदाय को एक से अधिक विवाह की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। आईपीसी की धारा के तहत मुस्लिमों को बहुविवाह की इजाजत हैं। वहीं अन्‍य धर्मों में बहुविवाह पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोत्तरी, खुशी की लहर

शरीयत कानून 1937 को असंवैधानिक घोषित करने की मांग

इसी को लेकर याचिका में मांग की गयी कि आईपीसी की धारा-494 और शरीयत लॉ की धारा-2 के उस प्रावधान को गैरसंवैधानिक करार दिया जाए, जिसके तहत मुस्लिम पुरुष को एक से ज्यादा शादी करने की इजाजत दी गई है।

एक से अधिक शादी गैर संवैधानिक

याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्नसल लॉ (शरीयत) एप्लिकेशन एक्ट 1937 और आईपीसी की धारा-494 मुस्लिम पुरुषों को एक से ज्‍यादा शादी करने की इजाजत देता है, जो असंवैधानिक है। इन प्रावधानों को पूरी तरीके से गैर संवैधानिक घोषित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ेः वैक्सीन में मिलावट: हो जाएं सावधान, इंटरपोल ने किया बड़ा खुलासा

अन्य समुदाय के साथ पक्षपातपूर्ण कानून

याचिका के साथ दलील दी गयी कि एक समुदाय को छोड़ दे तो हिंदू, पारसी और क्रिश्चियन पुरुष एक पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते।अगर वे ऐसा करते हैं तो आईपीसी की धारा-494 के तहत दोषी माना जाता है। कहा गया कि धर्म के नाम पर इस तरह के कानून से आईपीसी के प्रावधानों में भेदभाव होता है।

समानता का अधिकार का हनन

वहीं ऐसे प्रावधान संविधान के अनुच्छेद-14 समानता का अधिकार और अनुच्छेद- 15 के प्रावधान का सीधे तौर पर उल्लंघन है। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 14-15 के मुताबिक़, धर्म और जाति आदि के आधार पर भेदभाव न करने और समानता का अधिकार देने की बात कही गयी है।

दो शादियों पर 7 साल की सजा का प्रावधान

बता दें कि आईपीसी की धारा-494 के तहत प्रावधान है कि अगर कोई शख्‍स एक पत्‍नी के रहते हुए दूसरी शादी करता है, तो उसे अमान्‍य मना जाता है और शख्स को साथ साल की सजा दी जा सकती है। हालंकि मुस्लिम पुरुषों के लिए ये कानून नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story