×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम आवास पहुंचा कोरोनाः भतीजी हुई संक्रमित, पूरा घर होम क्वारंटीन

मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना ने अपना पैर पसार लिया है। सीएम नीतीश कुमार की भतीजी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

Newstrack
Published on: 7 July 2020 12:35 PM IST
सीएम आवास पहुंचा कोरोनाः भतीजी हुई संक्रमित, पूरा घर होम क्वारंटीन
X

पटना: कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक हो गयी है। मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना ने अपना पैर पसार लिया है। सीएम नीतीश कुमार की भतीजी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

होम क्वारंटाइन में गए परिवार के लोग

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को ही उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही सभी सदस्य होम क्वारंटाइन हो गए और उन्हें पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया। हालांकि खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री हर रोज की तरह काम करते रहेंगे। बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी सैंपल लिया गया था, जिसके जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की भी जांच की गई थी और वह रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई थी।

ये भी देखें: वाह रे सत्ता: पद का किया ऐसा इस्तेमाल, अधिकारी ने प्रताड़ित हो कर दी जान

डिप्टी सीएम का भी हुआ था कोरोना टेस्ट

दरअसल विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। शनिवार सुबह सभापति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल करके अपनी और संपर्क में रहने वाले अधिकारियों, कर्मियों की जांच करवाई थी। इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

ये भी देखें: विकास दुबे की लव स्टोरी: दोस्त की बहन से प्यार, फिर ऐसे की शादी

जेडीयू नेता गुलाम गौस को हुआ कोरोना

गौरतलब है कि बिहार में काफी संख्या में अब कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वहीं प्रतिदिन कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला भी जारी है। जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है।

तेजस्वी का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं। ना जांच की, ना इलाज की। पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। सरकार आंकड़े छिपा रही है। अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story