×

बिहार को 16000 करोड़: PM मोदी ने दी ये बड़ी सौगात, होगा तेजी से विकास

प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यक्रमों की घोषणा करने वाले हैं। जल्द ही PM मोदी इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे या फिर उन योजनाओं का शिलान्यास होगा।

Newstrack
Published on: 11 Sept 2020 4:20 PM IST
बिहार को 16000 करोड़: PM मोदी ने दी ये बड़ी सौगात, होगा तेजी से विकास
X
PM मोदी जल्द ही दे सकते हैं 16000 करोड़ रुपयों के कार्यों की सौगात

नई दिल्ली: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत कर आगामी चुनाव की तैयारियों का अपरोक्ष रूप से आगाज कर दिया है।

बिहार के लोगों की तारीफ

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को संदेश देते कहा कि वे लोकल के लिए जितना वोकल होंगे, बिहार उतना ही आत्मनिर्भर बनेगा। साथ ही बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए PM ने कहा कि बिहार के लोग देश में हों या विदेश में, हर जगह अपनी प्रतिभा और परिश्रम से अपना लोहा मनवाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कंगना का चीरहरण पोस्टर: PM मोदी कृष्ण तो उद्धव ठाकरे दुशासन, मचा घमासान

नीतीश सरकार की भी तारीफ

इसके अलावा पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की भी तारीफ कर की। उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना के साथ साथ बाढ का भी बहादुरी से सामना कर रहा है। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि बिहार चुनावों के लिए प्रचार का बिगुल बज चुका है।

16000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की शुरुआत

हालांकि अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यक्रमों की घोषणा करने वाले हैं। जल्द ही PM मोदी इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे या फिर उन योजनाओं का शिलान्यास होगा। बता दें ये तमाम योजनाएं बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाएंगी।

ये भी पढ़ें: बिल्ली से कांपा चीन: सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट, अनुमान से अधिक मामले

इन योजनाओं की हो सकती है शुरुआत

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिन योजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं वो बिहार की विकास से जुडे तमाम क्षेत्रों सें होंगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन विकास योजनाओं में एलपीजी पाइपलाईन, एलपीजी बोटलिंग प्लांट, नमामी गंगे योजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल आपूर्ति योजनाएं, नई रेलवे लाईनें, रेलवे पुल और कई रेल मार्गों का विध्युतिकरण के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्गों और पुलों का निर्माण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: NTA JEE Main Result: ऐसे जानें अपना परिणाम, स्मार्टफोन से करें चेक

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story