×

बिहार में मतदान पर लालू दरबार में सन्नाटा, पहली बार चुनावी दंगल से दूर

चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता लालू प्रसाद हार्ट, किडनी और डायबीटीज समेत 16 प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हैं। रांची के रिम्स में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद की मानें तो बढ़ती उम्र के साथ ही लालू को कई बीमारियों ने परेशान कर रखा है।

Newstrack
Published on: 28 Oct 2020 12:09 PM IST
बिहार में मतदान पर लालू दरबार में सन्नाटा, पहली बार चुनावी दंगल से दूर
X
बिहार में पहले चरण का मतदान और लालू दरबार में सन्नाटा (Photo by social media)

रांची: 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता कोरोना वायरस के ख़तरे के बीच वोट कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के दिग्गज वोटरों को लुभाने में लगे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स स्थित केली बंगला में सज़ा काट रहे हैं। केली बंगला के बाहर सन्नाटा पसरा है। ये पहला मौका है जब बिहार के चुनावी दंगल से लालू प्रसाद यादव दूर हैं। लालू के सेवादारों को छोड़कर उनके आस-पास कोई भी नहीं है। लालू के सेवादार मोहम्मद इरफान ने बताया कि, लालू प्रसाद टीवी न्यूज़ को गाहे-बगाहे देखते रहते हैं। बिहार चुनाव से जुड़ी ख़बरों पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। जेल मैनुअल के मुताबिक मिलने वाले लोगों से भी लालू प्रसाद बिहार की चुनावी माहौल को समझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: दरभंगा में बोले PM मोदी, सदियों की तपस्या के बाद श्रीराम मंदिर का होगा निर्माण

बिहार चुनाव और लालू की गिरती सेहत

चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता लालू प्रसाद हार्ट, किडनी और डायबीटीज समेत 16 प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हैं। रांची के रिम्स में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद की मानें तो बढ़ती उम्र के साथ ही लालू को कई बीमारियों ने परेशान कर रखा है। इस बीच कोर्ट ने लालू की बीमारियों का ब्योरा मांगा है। इस सिलसिले में लालू का ब्लड टेस्ट कराया गया। ब्लड रिपोर्ट में सीरम क्रिएटीन बढ़ा मिला जो चिंता का सबब है। सीरम क्रिएटीन किडनी के फंक्शन को बताता है। लालू के चिकित्सक उमेश प्रसाद ने बताया कि, सीरम क्रिएटीन का बढ़ जाना अच्छी बात नहीं है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

jharkhand-matter jharkhand-matter (Photo by social media)

नीतिश का लालू परिवार पर हमला

लालू प्रसाद यादव के बेटे-बेटियों को लेकर नीतिश कुमार का बयान चुनावी मुद्दा बन गया है। नीतिश ने लालू परिवार में बच्चों को लेकर जो बयान दिया उसे तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी का अपमान बताया। इधर, झारखंड में भी नीतिश के बयान से पार्टी नेता नाराज़ हैं। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि, चुनाव में नीजि तौर पर हमला बर्दाश्त के लायक नहीं है। एक मुख्यमंत्री होकर इतने नीचे गिर सकते हैं इसकी उम्मीद नहीं की जाती है। बेहतर होगा कि, आरोप-प्रत्यारोप के बजाय जनहित के विषयों को उठाएं ताकि, कुछ सीटों का इज़ाफ़ा हो जाए। वैसे इस बार बिहार से नीतिश कुमार का सफाया तय है।

लालू प्रसाद की ज़मानत पर सुनवाई

चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से बाहर निकलने की संभावना बढ़ती जा रही है। आगामी 6 नवंबर को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई है। अगर इस मामले में लालू को झारखंड हाईकोर्ट से ज़मानत मिल जाती है तो लालू प्रसाद सलाखों के पीछे से बाहर आ सकेंगे। चारा घोटाले के अन्य मामलों में लालू को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है।

ranchi-hospital jharkhand-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में मातम: BJP पोलिंग एजेंट की मौत, वोटिंग के दौरान मचा हड़कंप

बिहार चुनाव और झारखंड मुक्ति मोर्चा

बिहार चुनाव में झारखंड की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी जेएमएम भी अपनी किस्मत आज़मा रही है। पार्टी ने यूपीए फोल्डर में रहकर चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन सीटों पर समझौता नहीं हो सका। लिहाज़ा, पार्टी अपने दम पर ही चुनावी मैदान में है। सीटों पर सहमति नहीं बनने से झारखंड में यूपीए के अंदर भी टकराव की स्थिति बन गई है। झामुमो ने राजद पर राजनीतिक मक्कारी का आरोप लगाया है। इसके जवाब में आरजेडी की ओर से संयमित होकर बयानबाज़ी करने की मांग की गई थी।

शाहनवाज़

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story