TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार के मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस की डिवाइडर से टक्कर, 20 की मौत

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से अफरातफरी मच गई। इससे रेल परिचालन भी प्रभावित हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद मालगाड़ी को पीछे लेकर जाकर छूटे बैगन में जोड़ा गया और रेल परिचालन बहाल किया गया।

Manali Rastogi
Published on: 5 Aug 2019 9:47 AM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस की डिवाइडर से टक्कर, 20 की मौत
X
बिहार के मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस की डिवाइडर से टकर, 20 की मौत

पटना: बिहार के पूर्णिया में सोमवार एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां खंजाची थाना के पास स्थित बस स्टैंड पर मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस में आग लग गई और आग में झुलसने से 20 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक, जम्मू-कश्मीर पर हो सकता है बड़ा फैसला

बस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी। इसके बाद वह डिवाइडर से टकराई, जिससे बस में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लागू हुई धारा 144, 10 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला

आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मगर घटना में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई औऱ कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: नहर कटने पर जेई और संबंधित अधिकारी के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

इससे पहले बिहार में बड़ा रेल हादसा टला था। सूबे के हाजीपुर सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर की ओर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। मालगाड़ी के पीछे के 6 बैगन छूट गए थे और इंजन मालगाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया था।

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से अफरातफरी मच गई। इससे रेल परिचालन भी प्रभावित हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद मालगाड़ी को पीछे लेकर जाकर छूटे बैगन में जोड़ा गया और रेल परिचालन बहाल किया गया।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story