×

आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत, इतना आसान होगा सफर

बिहार सरकार की नई योजना के तहत आम लोग और पर्यटक अब हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकेंगे। राज्य के गया और राजगीर में हेलीकाप्टर सुविधा देने वाली योजना की शुरुआत की जायेगी। बता दें कि इन दोनों जिलों में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 28 May 2020 11:40 PM IST
आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत, इतना आसान होगा सफर
X

पटना: जब आसमान से कभी हेलीकॉप्टर गुजरते देखते हैं तो ज्यादातर लोगों को ये कहते सुना होगा कि कोई मंत्री जा रहा होगा, लेकिन अब मंत्रियों और नेताओं की तरह आम लोग भी आसानी से हेलीकाप्टर का सफर कर सकेंगे। बिहार पर्यटन विभाग की एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत अब राज्य में पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सुविधा दी जायेगी। राज्य सरकार ऐसा पीपीपी मोड (PPP Mode) के तहत करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक़ योजना की शुरुआत राज्य के गया जिले और राजगीर जिले से की जाने की योजना है।

आम लोगों और पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा देगा बिहार

बिहार सरकार की नई योजना के तहत आम लोग और पर्यटक अब हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकेंगे। राज्य के गया और राजगीर में हेलीकाप्टर सुविधा देने वाली योजना की शुरुआत की जायेगी। बता दें कि इन दोनों जिलों में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

गया और राजगीर से हेलीकॉप्टर सुविधा की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, बिहार पर्यटन विभाग योजना को दूसरे चरण में वाल्मीकिनगर में विस्तारित करेगा। कहा जा रहा है कि इस व्यवस्था से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। वहीं पर्यटकों के लिए इस व्यवस्था को सस्ता रखने की भी योजना है ताकि आम लोग इसका लाभ ले सकें।

ये भी पढ़ेंः भोपाल से दिल्ली तक चार यात्रियों के लिए बुक हुआ पूरा प्लेन, खर्च की इतनी रकम

हेलीकॉप्टर निजी कंपनियों को सरकार ने इस प्रोजेक्ट का दिया न्योता

पर्यटन विभाग ने हेलीकाप्टर सुविधा देने के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर सेवा देने वाले कंपनियों को आमंत्रित किया है। निजी हेलीकाप्टर कंपनियां एक जून तक पर्यटन विभाग से इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी ले सकती हैं। इस प्रोजेक्ट में जुड़ने की रूचि रखने वाली कंपनियां 22 जून तक EOI जमा करने कर सकती है। इसके बाद 15 जुलाई तक विभाग और निजी कम्पनी के बीच करार हो सकेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story