×

Bird Flu Alert: अब दिल्ली में मौतों का सिलसिला शुरू, सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

संजय झील में आज यानी शनिवार को दस बत्तख मृत पाई गईं हैं। इसके अलावा जसोला पार्क में भी कम से कम 26 कौए मृत अवस्था में पाए गए हैं। जिसके बाद वेटनरी डॉक्टर्स की टीम पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है।

Shreya
Published on: 9 Jan 2021 5:07 PM IST
Bird Flu Alert: अब दिल्ली में मौतों का सिलसिला शुरू, सरकार ने लिया कड़ा एक्शन
X
Bird Flu Alert: अब दिल्ली में मौतों का सिलसिला शुरू, सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच देशभर के तमाम राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से हड़कंप मचा हुआ है। देश के छह राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं। इस बीच दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी इस बीमारी के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। अभी बीते दिनों दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन स्थित ए-2 सेंट्रल पार्क में और हस्तसाल इलाके के डीडीए पार्क में कई पक्षी और कौवौं की मौत के बाद अब संजय झील में भी बत्तखों के मरने की भी बात सामने आई है।

संजय झील में दस बत्तख की मौत

खबर है कि संजय झील में आज यानी शनिवार को दस बत्तख मृत पाई गईं हैं। इसके अलावा जसोला पार्क में भी कम से कम 26 कौए मृत अवस्था में पाए गए हैं। जिसके बाद वेटनरी डॉक्टर्स की टीम पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है। इस बारे में पशु पालन विभाग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि हम मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे स्टाफ पीपीई किट पहनकर ही पक्षियों को दफनाते हैं।

यह भी पढ़ें: निर्भया जैसी हैवानियत: प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास, झारखंड की दर्दनाक घटना

Poultry Products (फोटो- सोशल मीडिया)

दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री किया बंद

आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो मयूर विहार में अब तक 20 कौवों की मौत हुई है, जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह संख्या 200 से ज्यादा है। वहीं दिल्ली में बर्ड फ्लू फैलने की संभावना के बीच शुक्रवार को गाजीपुर मंडी में निगरानी के लिए पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। जो मार्केट में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट दस दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी को कोरोना वैक्सीन लगाकर देना चाहिए संदेश, सांसद प्रेमचंद का बयान

चिड़ियाघर में जारी किया गया अलर्ट

साथ ही मयूर विहार के मामले को देखते हुए दिल्ली चिड़ियाघर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषकर पक्षियों के तालाब के आसपास कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि संक्रमण से पक्षियों को बचाया जा सके। हालांकि चिड़ियाघर के एक अधिकारी का कहना है कि जू में अब तक किसी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। वहीं, विशेषकर प्रवासी पक्षियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए डॉक्टरों की टीम भी चिड़ियाघर में मौके पर तैनात है।

यह भी पढ़ें: आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, इन धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story