×

Rahul Gandhi की 'मोहब्बत की दुकान' पर BJP का हमला, 9 पन्नों की चिट्ठी में लिखा- कांग्रेस राज में मोहब्बत में हुआ नरसंहार

BJP on Mohabbat Ki Dukan : बीजेपी ने 9 पन्नों की चिट्ठी में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने कहा, 'अगर आप अपने गिरेबान में झाकेंगे तो पता चलेगा कि आपने किस हद तक नफरत फैलाने का काम किया है। आपके दिलों में तो अपनों के लिए भी 'मोहब्बत' नहीं है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 8 Jun 2023 8:04 PM IST (Updated on: 8 Jun 2023 8:17 PM IST)
Rahul Gandhi की मोहब्बत की दुकान पर BJP का हमला, 9 पन्नों की चिट्ठी में लिखा- कांग्रेस राज में मोहब्बत में हुआ नरसंहार
X
राहुल गांधी (Social Media)

BJP on Mohabbat Ki Dukan : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अकसर 'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र करते नजर आते हैं। देश हो या विदेशी जमीन वो इस जुमले का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उसी 'मोहब्बत की दुकान' को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने इसे 'नफरत का मेगा मॉल' बताया है।

केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी ने 9 पन्नों में राहुल गांधी की 'मोहबत की दुकान' की असलियत बताई है। भाजपा ने कहा कि, 'अगर आप अपने परिवार के इतिहास के पन्ने पलटेंगे, तो नफरत के कई किस्से आपको उसकी गवाही देंगे।' गौरतलब है कि, पिछले साल राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी। उसी दरमियान उन्होंने 'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र किया था। इसके बाद, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम हो या हाल का अमेरिका दौरा। उन्होंने इस जुमले को बार-बार दोहराया।

'कांग्रेस राज में ही सजी नफरत की दुकानें'

बीजेपी ने राहुल गांधी (BJP vs Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'कांग्रेस राज में सबसे अधिक 'नफरत की दुकानें' सजाई गई। कांग्रेस के शासनकाल में ही सबसे अधिक दंगे भी हुए। राहुल गांधी को लिखी 9 पन्नों की चिट्ठी में बीजेपी ने कांग्रेस पर कई बड़े हमले किए। भाजपा ने ये भी कहा कि, नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेसी नेताओं के साथ किस प्रकार की बदसलूकी की ये दुनिया से छिपा नहीं है।'

'मोहब्बत' में हुआ नरसंहार
बीजेपी की चिट्ठी में कहा गया कि, 'कांग्रेस राज में 'मोहब्बत' में नरसंहार हुआ। वर्ष 1948 में महामा गांधी की हत्या (Assassination of Mahama Gandhi) के बाद महाराष्ट्र में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके पीछे 'मोहबत' का पैगाम देने वाले कांग्रेसी ही थे। बीजेपी ने 9 पन्नों की चिट्ठी में आगे कहा, अगर आप अपने गिरेबान में झाकेंगे तो पाएंगे कि आपने किस हद तक नफरत फैलाने का काम किया है। आपका ये सच दुनिया से छिपा नहीं है।'

फिरोज गांधी की कब्र पर आखिरी कब गए थे?

भारतीय जनता पार्टी ने आगे लिखा, 'आपके दिलों में तो अपनों के लिए भी मोहब्बत नहीं है। आपकी 'मोहब्बत की दुकान' (Mohabbat Ki Dukan) में अपने दादा फिरोज गांधी के लिए कहां जगह है? उनकी कब्र पर आखिरी बार कब फूल लेकर गए थे? बीजेपी ने ये भी कहा कि, आपने तो वीरता की विभूतियों का भी अपमान किया।

आपकी कथनी-करनी में बड़ा अंतर

बीजेपी ने लिखा, 'आपकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। आपके परिवार ने 'नफरत का मेगा मॉल' खोल रखा है। आपको बता दें कि, इस 9 पन्ने वाली चिट्ठी के आखिरी पेज पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन (BJP MP Poonam Mahajan) और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के दस्तखत हैं।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story